बरेली: स्नातक परीक्षा में पकड़ा नकलची, केंद्र प्रभारी मिले अनुपस्थित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सचल दल ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में बरेली और शाहजहांपुर के महाविद्यालयों में छापेमारी की। इस दौरान एक नकलची को पकड़ा । एक केंद्र पर प्रभारी उपस्थित नहीं मिले तो एक जगह छात्र बोल-बोल कर नकल कर रहे थे। एक जगह सीसीटीवी कैमरे बंद …

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सचल दल ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में बरेली और शाहजहांपुर के महाविद्यालयों में छापेमारी की। इस दौरान एक नकलची को पकड़ा । एक केंद्र पर प्रभारी उपस्थित नहीं मिले तो एक जगह छात्र बोल-बोल कर नकल कर रहे थे। एक जगह सीसीटीवी कैमरे बंद मिले।

बरेली के सचल दल ने आला हजरत महाविद्यालय, दर्शन सिंह महाविद्यालय, गन्ना उत्पादक महाविद्यालय व सरदार पटेल महाविद्यालय बहेड़ी का निरीक्षण किया। आला हजरत कॉलेज में केंद्राध्यक्ष उपस्थित नहीं मिले। दर्शन सिंह में भी अव्यवस्था मिली। कॉलेज को आवश्यक निर्देश दिए गए। सचल दल में डा अमित सिंह, डा विमल कुमार, डा मनु प्रताप, डा रश्मि उपस्थित रहे।

शाहजहांपुर के सचल दल ने स्वामी जयदेव योगीराज महाविद्यालय मदनापुर, प्रेम किशन खन्ना राजकीय महाविद्यालय जलालाबाद, सत्यपाल सिंह डिग्री कॉलेज कलान, धरमजीत सिंह महाविद्यालय मिर्जापुर, राजकीय महाविद्यालय कांट का निरीक्षण किया गया। धरमजीत सिंह महाविद्यालय मिर्जापुर में सचल दल ने एक नकलची पकड़ा।

इसके अतिरिक्त स्वामी जय देव योगीराज महाविद्यालय मदनापुर में रिकॉर्डिंग कैमरे बंद मिले और छात्र एक दूसरे से बात करते हुए पकड़े गए। फिर उनको सचल दल ने सीटिंग प्लान से बैठाया। डॉ रामबाबू सिंह के नेतृत्व में डॉ कीर्ति प्रजापति एवं डॉ रुचि द्विवेदी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: अप्रैल में जून का एहसास, लू के थपेड़े कर रहे बेहाल

 

संबंधित समाचार