पीलीभीत: दफ्तर की खींचतान में सड़कों पर घमासान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। जिला पंचायत राज विभाग में बाबुओं के बीच चल रही खींचतान अब सड़कों पर घमासान का रूप धारण करने लगी है। पटलो में हुए फेरबदल के बाद छिड़ी जंग में बाबू आपस मे भिड़ गए। पटल छिनने से गुस्साए एक बाबू ने दूसरे की पिटाई कर दी। मामला विभाग में चर्चा का …

पीलीभीत, अमृत विचार। जिला पंचायत राज विभाग में बाबुओं के बीच चल रही खींचतान अब सड़कों पर घमासान का रूप धारण करने लगी है। पटलो में हुए फेरबदल के बाद छिड़ी जंग में बाबू आपस मे भिड़ गए। पटल छिनने से गुस्साए एक बाबू ने दूसरे की पिटाई कर दी। मामला विभाग में चर्चा का विषय बना रहा। वहीं साख बचाने के लिए शिकायत तक नहीं जा सकी है।

भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने बाबुओं के पटल बदल दिए थे। कई मलाईदार पटलों का दो बाबुओं से कार्यभार छीन लिया गया था। जिससे खलबली मच गई थी। एक बाबू तो दो दिन की छुट्टी भाग गया था। इसके बाद से ही मामला गर्माया था। बाबू ने राजनीतिक सिफारिश भी कराई लेकिन काम नहीं बन सका था।

अब मामला सड़क पर घामासन के रूप में आ गया है। बताते है गुरुवार देर शाम एक बाबू काम निपटाकर घर जा रहा था। इस बीच पटल हटने से गुस्साए एक अन्य बाबू ने रास्ते मे कचहरी तिराहे पर रोक लिया। उसे शक था कि इसी की वजह से राजनीति गरमाई है। बस फिर क्या था दोनों के बीच राह चलते विवाद हुआ। एक दूसरे से हाथापाई तक हो गई।

मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव करा दिया। इसकी कोई शिकायत तो नहीं कि गई, लेकिन बीच सड़क हुए विवाद की चर्चा सरकारी सिस्टम में फैल गई। अब इसे लेकर मामला सुर्खियां बना हुआ है।

वापस तो आ गए चार्ज भी तो छोड़िए
बाबुओं के आगे अफसरशाही फेल है। पटल का कार्यभार हटाये कई दिन बीत गए। इसके बाद जनाब सिफारिश के लिए दौड़ भाग करते रहे। अब वापस तो आ गए लेकिन कार्यभार नहीं सौंपा गया है। यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

संबंधित समाचार