वाराणसी: मैं मर जाऊंगा… लिखकर घरों पर चस्पा किया ठगी का शिकार व्यापारी
वाराणसी। वाराणसी में अशोक विहार कॉलोनी फेज –दो निवासी व्यापारी आशीष मिश्रा ठगी का शिकार होने के बाद घर-घह पोस्टर चस्पा कर रहे हैं। जिसमे ठगी करने वाले आरोपी की तस्वीर के साथ उसका नाम-पता लिखा गया है। दरअसल, व्यापारी आशीष मिश्रा ने बताया कि उनका मोबाइल फोन का काम है। उन्होंने कॉलोनी में रहने …
वाराणसी। वाराणसी में अशोक विहार कॉलोनी फेज –दो निवासी व्यापारी आशीष मिश्रा ठगी का शिकार होने के बाद घर-घह पोस्टर चस्पा कर रहे हैं। जिसमे ठगी करने वाले आरोपी की तस्वीर के साथ उसका नाम-पता लिखा गया है। दरअसल, व्यापारी आशीष मिश्रा ने बताया कि उनका मोबाइल फोन का काम है।
उन्होंने कॉलोनी में रहने वाले आदित्य कुमार श्रीवास्तव के साथ व्यापार का काम करता है। आदित्य ने बीते साल भर में उनसे 38 लाख 50 हजार रुपए के मोबाइल ले गया। एक दिन पता लगा कि आदित्य और उसके परिवार के लोग घर छोड़ कर भाग गए हैं। आशीष ने सारनाथ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी की तलाश में जुटी है। आशीष का कहना है कि मुकदमा दर्ज हुए एक महीना हो रहा है, लेकिन पुलिस अब तक आदित्य को नहीं ढूंढ पाई है। साथ ही आशीष ने लिखा है कि उनका घर गिरवी हो गया है। स्थिति यही रही तो वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें:-वाराणसी दे रहा 1 लीटर पेट्रोल और 2 नींबू फ्री का शानदार ऑफर, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा
