एम्स में इन पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर (AIIMS Bilaspur Recruitment 2022) ने स्टाफ नर्स और पर्सनल असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। बता दें इन पदों के लिए उम्मीदवार रजिस्टर्ड डाक के जरिए 28 अप्रैल 2022 शाम 5 बजे तक आवदेन कर सकते हैं। इन पदों पर कुल 34 वैकेंसी निकाली गई हैं। इच्छुक और …
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर (AIIMS Bilaspur Recruitment 2022) ने स्टाफ नर्स और पर्सनल असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। बता दें इन पदों के लिए उम्मीदवार रजिस्टर्ड डाक के जरिए 28 अप्रैल 2022 शाम 5 बजे तक आवदेन कर सकते हैं। इन पदों पर कुल 34 वैकेंसी निकाली गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 29 मार्च से ही शुरू है और आवदेन करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2022 शाम 5 बजे से पहले तक है। योग्यता की बात करें तो स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। वहीं हॉस्टल वार्डन पद के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता के बारे में डिटेल्स जानकारी के लिए आधिकरिक वेबसाइट पर जाकर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी नोटिफिकेशन के साथ दिए गए आवेदन फार्म को डाउनलोड करें और उसे भरें। भरे गए आवेदन फार्म को डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासन), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश 174001 के पते पर स्पीड पोस्ट करें।
