Kanpur Corona Update: कोरोना के मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 7
कानपुर। कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिले में लाजपत भवन और बर्रा में कोरोना के दो नए संक्रमित रोगी मिले हैं। बर्रा में दूसरा केस मिला है।इसके पहले एक गर्भवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। संक्रमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है, जिससे दूसरों में संक्रमण न …
कानपुर। कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिले में लाजपत भवन और बर्रा में कोरोना के दो नए संक्रमित रोगी मिले हैं। बर्रा में दूसरा केस मिला है।इसके पहले एक गर्भवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
संक्रमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है, जिससे दूसरों में संक्रमण न फैलने पाए। इसके साथ ही नोएडा, गाजियाबाद से आने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।
सीएमओ नेपाल सिंह का कहना है कि रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर रैंडम सैंपलिंग कराई जा रही है। जो बाहर से आ रहे हैं और जिनमें जुखाम, बुखार या खांसी के लक्षण हो, तो वह तुरंत जांच करा लें और आइसोलेशन में रहें।
पढ़ें- कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, प्रदेश में 188 नए केस
