बरेली: शहर की सड़कों से काटे अंधाधुंध पेड़, बताए सिर्फ 28

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी और सड़कों के चौड़ीकरण के नाम पर हुई पेड़ों की कटाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर बरेली कालेज बरेली के विधि विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार ने वन विभाग और नगर निगम को पेड़ों की कटाई के मुद्दे पर घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया …

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी और सड़कों के चौड़ीकरण के नाम पर हुई पेड़ों की कटाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर बरेली कालेज बरेली के विधि विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार ने वन विभाग और नगर निगम को पेड़ों की कटाई के मुद्दे पर घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरटीआई के जवाब में दोनों ही विभागों ने भ्रामक जानकारी दी है।

वह इसके खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने बताया कि शहर की सड़कों से पेड़ों की कटाई के बाबत जागर संस्था ने 10 मार्च को सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में शनिवार को नगर निगम ने बताया कि बिंदु 1 में बीते एक साल में काटे गए पेड़ों का प्रजातिवार सूचना में सिर्फ स्टेडियम रोड से काटे पेड़ों की ही सूचना दी गई।

जबकि शहर की अनेक सड़कों जैसे- जंक्शन से चौपला, चौपला से चौकी चौराहा, प्रभा टॉकीज रोड, विकास भवन रोड, महिला थाना रोड, बटलर प्लाजा रोड पर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हुई हैं। बिंदु संख्या 2 में भविष्य में काटे जाने वाले पेड़ों की भी अधूरी सूचना दी गई। बिंदु संख्या 3 में दी गयी जानकारी भी भ्रामक है।

क्योंकि आधा से आठ मीटर जगह नहीं छोड़ी गई है। न ही आधा मीटर जगह में कोई छायादार पेड़ लगना संभव है। किनारे की जगह जितनी भी छोड़ी भी गयी है उसे टाइल्स लगाकर पक्का किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जागर की तरफ से इस अधूरी और भ्रामक सूचना को चुनौती दी जाएगी।

संबंधित समाचार