गोरखपुर: झंगहा क्षेत्र के गोर्रा नदी में मिला अज्ञात युवक-युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। चौरीचौरा तहसील के झंगहा थानाक्षेत्र में बहने वाली गोर्रा नदी में रविवार को एक युगल का शव उतराता हुआ देखे जाने की सूचना पर पहुंची रिपार्टिंग चौकी गोबड़ौर पुलिस ने क्षेत्र के मल्लाहों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकलवाया। किन्तु काफी प्रयास के बाद भी दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। …

गोरखपुर। चौरीचौरा तहसील के झंगहा थानाक्षेत्र में बहने वाली गोर्रा नदी में रविवार को एक युगल का शव उतराता हुआ देखे जाने की सूचना पर पहुंची रिपार्टिंग चौकी गोबड़ौर पुलिस ने क्षेत्र के मल्लाहों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकलवाया। किन्तु काफी प्रयास के बाद भी दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

शव मिलने की सूचना पर एसएसपी डॉ विपिन तांडा, एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी व सीओ चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस व जिले की फोरेंसिक टीम मिले शवों की स्थिति के आधार पर आनर किलिंग व खुदकुशी के बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भिजवा दिया है।

बता दें कि झंगहा थानाक्षेत्र स्थित गोर्रा नदी में रविवार की सुबह एक युगल का शव उतराती दशा में दिखा तो ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची रिपार्टिंग चौकी गोबड़ौर पुलिस ने मल्लाहों के जरिये दोनों शवों को रस्सी से खिंचवाकर बाहर निकालवाया। साथ ही घटना की सूचना आला अधिकारियों को भी दिया। दोहरे शव मिलने की पहुँचे एसएसपी डॉ.विपिन तांडा, एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी व सीओ चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय ने मौके पर उनके शिनाख्त की कोशिश भी कराई।

अधिकारियों के साथ गई फोरेंसिक टीम भी बरामद शवों की हर स्थिति से परीक्षण कर आनर किलिंग व आत्महत्या के बिंदुओं पर जांच करना शुरू कर दिया।बरामद शवों की स्थिति देखते हुए लगभग एक हफ्ते पुरानी बताई जा रही है। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों व पुलिस के मुताबिक दोनों ही शवो के चेहरे पर चोट के निशान व खून तथा दुपट्टे से एक दूसरे के हाथ बंधे हुए थे।

दोनों ही शवों की जामा तलाशी में कुछ भी न मिलने से आशंका जताई जा रही है कि दोनों शव कहीं दूर से बहकर इस क्षेत्र में आये हैं।अब पुलिस ने उनकी शिनाख्त के लिए नदी के बहाव क्षेत्र में स्थित उनके फोटो समीपवर्ती जिलों के थानाक्षेत्रों व पास पड़ोस के थानाक्षेत्रों के व्हाट्सएप ग्रुपों पर भी भेजा है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: पत्नी की हत्या कर शव घर में दफनाया, अध्यापक ने वारदात को दिया अंजाम

संबंधित समाचार