अल्मोड़ा: महिंद्रा क्लब रिसॉर्ट तक पहुंची जंगल की आग, दो कमरे आग से पूरी तरह स्वाहा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। अल्मोड़ा सोमेश्वर मार्ग पर स्थित बसोली में भैंसोड़ी के जंगल में लगी आग महिंद्रा क्लब रिसॉर्ट तक आ पहुंची। आगजनी की इस घटना में रिसॉर्ट के दो कमरे जलकर स्वाहा हो गए। आग लगने की सूचना के बाद अल्मोड़ा से फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। अल्मोड़ा सोमेश्वर मार्ग पर स्थित बसोली में भैंसोड़ी के जंगल में लगी आग महिंद्रा क्लब रिसॉर्ट तक आ पहुंची। आगजनी की इस घटना में रिसॉर्ट के दो कमरे जलकर स्वाहा हो गए। आग लगने की सूचना के बाद अल्मोड़ा से फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका।

सोमवार को सोमेश्वर तहसील के भैंसोड़ी के जंगल में भीषण आग लगी हुई थी। हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग फैलते फैलते महिंद्रा क्लब रिसॉर्ट तक पहुंच गई। जंगल की आग ने रिसॉर्ट के दो कमरों को अपने आगोश में ले लिया।

रिसॉर्ट के कमरों में आग लगते ही महिंद्रा क्लब के मैनेजर ने इसकी सूचना अल्मोड़ा के अग्निशमन विभाग को दी। जिसके बाद उमेश परगाई के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची कमरों में लगी आग को बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम रिसॉर्ट के कमरों में लगी आग पर काबू पा लिया। होटल के मैनेजर ने बताया कि रिसॉर्ट के कमरों में लगी आग के कारण दो कमरों में रखा सामान पूरी तरह स्वाहा हो गया है। घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

संबंधित समाचार