अयोध्या: धर्मगुरुओं व प्रशासन ने गंगा-जमुनी तहजीब पर नहीं आने दी आंच, सीसीटीवी फुटेज से जारी तलाश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। दोनों संप्रदायों के धर्मगुरुओं और जिला प्रशासन की सक्रियता से अयोध्या की गंगा-जमुनी तहजीब पर कोई आंच नहीं आ सकी। दोनों ने मिलकर शरारती तत्वों की सौहार्द बिगाड़ने की साजिश को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। प्रशासन और पुलिस के रैपिड एक्शन के चलते जिले की आबोहवा में सौहार्द बरकरार है। पूरे मामले …

अयोध्या। दोनों संप्रदायों के धर्मगुरुओं और जिला प्रशासन की सक्रियता से अयोध्या की गंगा-जमुनी तहजीब पर कोई आंच नहीं आ सकी। दोनों ने मिलकर शरारती तत्वों की सौहार्द बिगाड़ने की साजिश को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। प्रशासन और पुलिस के रैपिड एक्शन के चलते जिले की आबोहवा में सौहार्द बरकरार है।

पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीमें शरारती तत्वों की तलाश में जुटी हुई हैं। हालांकि घटना वाले स्थलों के अतिरिक्त जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

बता दें कि मंगलवार देर रात कतिपय शरारती तत्वों द्वारा नगर की तीन मस्जिदों के निकट आपत्तिजनक सामग्री फेंक अमन-चैन बिगाड़ने की कोशिश की। वक्फ जामा मस्जिद टाटशाह के मुतवल्ली की ओर से बुधवार सुबह पुलिस को एक तहरीर दी गई, जिसमें पूरे घटनाक्रम का उल्लेख किया गया है। तहरीर के मुताबिक मंगलवार रात लगभग 2 बजे मस्जिद के मोअज्ज्नि ने सुबह की नमाज के लिए मस्जिद का दक्षिण तरफ का गेट खोला। तहरीर के अनुसार उन्होंने देखा कि 4 मोटर साइकिल से जिस पर दो-दो लोग बैठे थे वापस पश्चिम की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी सीढ़ी पर पवित्र कुरान-ए- पाक फटी हालत में और किसी जानवर के मांस के साथ एक पोस्टर जिस पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के बारे में पेन से अपशब्द लिखा रखा हुआ पाया गया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मुतवल्ली को दी।

जब मुतवल्ली मस्जिद आए तो सीसीटीवी कैमरे में देखने से सारी घटना का पता चला। पता चला कि शरारती तत्वों ने जो भी घटना की है उस समय रात के 2.20 मिनट का समय था। तहरीर में कहा गया है कि यह भी सूचना मिली है कि टाटशाह मस्जिद के अतिरिक्त मोहल्ला काश्मीरी व घोसियाना की मस्जिद के गेट पर भी इस तरह की वारदात अंजाम दी गई है।

सूचना मिलते ही पहुंचे आला अधिकारी, छावनी बना इलाका

इस घटना की सूचना मिलते ही कमिश्नर नवदीप रिणवा, आईजी जोन केपी सिंह, डीएम नितिश कुमार और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आला अफसरों ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए धर्मगुरुओं के साथ बातचीत की। अफसरों ने शरारती तत्वों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रशासन की अपील पर धर्मगुरुओं ने जुटे लोगों को अपने-अपने घरों में जाने को कहा।धर्मगुरुओं ने घटना पर नाराजगी जताते हुए सौहार्द बनाए रखने के लिए हर तरह के सहयोग की बात कही। अच्छी बात यह रही कि समाज के सभी तबके ने संबंधित घटना को लेकर धैर्य का परिचय दिया और गंगा जमुनी तहजीब बरकरार रखने के लिए हर तरह से संयम बरता। जिसके चलते शरारती तत्वों के नापाक मंसूबे नहीं पूरे हो सके। वहीं तीनों मस्जिदों व इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।

होगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई

मीडिया से बातचीत में डीएम नितिश कुमार व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि जिसने भी घटना अंजाम दिया है उसके विरूद्ध गैंगस्टर और रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कहा कि टीमें गठित की गई है और जल्द से जल्द शरारती तत्व शिकंजे में होगें। दोनों अफसरों ने धर्मगुरुओं के प्रति आभार जताते हुए लोगों से सहयोग व संयम बनाए रखने की अपील भी की। बताया कि घटना को लेकर जिले में भी एलर्ट किया गया है। धार्मिक स्थलों की चौकसी बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें-अयोध्या: शासन के निर्देश के बाद हरकत में आया प्रशासन, मंदिरों-मस्जिदों से उतरवाया लाउडस्पीकर

संबंधित समाचार