हिंदी को लेकर भिड़े दो दिग्गज अभिनेता, अजय के बयान पर भड़के किच्चा सुदीप, कहा- क्या हम भारत के नहीं हैं सर…
मुंबई। हिंदी भाषा को लेकर किच्चा सुदीप के बयान पर अजय देवगन ने पलटवार किया, जिसपर किच्चा सुदीप का जवाब आया है। किच्चा सुदीप ने अजय देवगन के ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए सिलसिलेवार ढंग से तीन ट्वीट किए हैं। उन्होंने कहा है कि मेरे बयान को पूरी तरह गलत तरीके से लिया गया …
मुंबई। हिंदी भाषा को लेकर किच्चा सुदीप के बयान पर अजय देवगन ने पलटवार किया, जिसपर किच्चा सुदीप का जवाब आया है। किच्चा सुदीप ने अजय देवगन के ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए सिलसिलेवार ढंग से तीन ट्वीट किए हैं। उन्होंने कहा है कि मेरे बयान को पूरी तरह गलत तरीके से लिया गया है। किच्चा सुदीप ने कहा कि वो देश की हर भाषा से प्यार करते हैं और उसकी इज्जत करते हैं।
किच्चा सुदीप ने अजय देवगन को जवाब देते हुए कहा, “हैलो अजय देवगन सर..जो बातें मैंने कहीं वो क्यों कहीं उसका संदर्भ पूरी तरह से अलग है। मुझे लगता है कि आपके पास जो बात पहुंची है वो पूरी तरह से अलग है। शायद आपसे जब व्यक्तिगत रूप से मिलूं तो बताऊं कि मैंने ये बयान क्यों दिया था। ये दुख देने, उकसाने या किसी बहस को शुरू करने के लिये नहीं था। मैं ऐसा क्यों करूंगा सर…”
अपने अगले ट्वीट में किच्चा सुदीप ने लिखा, “मैं देश की हर भाषा से प्यार करता हूं और सम्मान करता हूं। मैं चाहूंगा कि ये मुद्दा यहीं खत्म हो जाए, क्योंकि मैंने जो बातें कहीं उसका संदर्भ पूरी तरह से अलग था। आपको बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं। आपसे जल्द मिलने की उम्मीद करता हूं।
क्या है पूरा विवाद?
हाल ही में किच्चा सुदीप ने हिंदी को लेकर तब बयान दिया था जब उनसे इंवेंट में सवाल के दौरान कन्नड़ फिल्मों को पैन इंडिया फिल्म कहा गया। केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने शानदार कारोबार किया है। इसी को लेकर पूछे गए सवाल पर किच्चा सुदीप ने कहा था, “आपने कहा कि एक पैन इंडिया फिल्म कन्नड़ में बनाई गई है। मैं इसमें एक करेक्शन करना चाहता हूं। हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही। वो (बॉलीवुड) अब पैन इंडिया फिल्म बना रहे हैं। वो लोग तमिल और तेलुगू में फिल्में डब कर संघर्ष (कामयाबी के लिए) कर रहे हैं, लेकिन ये हो नहीं पा रहा। आज हम लोग ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो हर जगह देखी जा रही हैं।”
किच्चा के इस बयान पर बुधवार को अजय देवगन ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने किच्चा सुदीप को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, “किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।”
