शाहजहांपुर: मेडिकल कॉलेज में स्ट्रेचर पर होते मिला इलाज, ईडी हेल्थ खफा, कहा- तत्काल इमर्जेंसी वार्ड बनाएं, सफाई व्यवस्था भी ठीक करें
शाहजहांपुर, अमृत विचार। बरेली से आए अपर निदेशक, स्वास्थ्य दीपक ओहरी ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज की इमर्जेंसी में स्ट्रेचर पर इलाज होते देख उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही निर्देश दिए कि तत्काल अस्थाई इमर्जेंसी वार्ड बनाया जाए और ठीक से आपातकालीन मरीजों का इलाज …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। बरेली से आए अपर निदेशक, स्वास्थ्य दीपक ओहरी ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज की इमर्जेंसी में स्ट्रेचर पर इलाज होते देख उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही निर्देश दिए कि तत्काल अस्थाई इमर्जेंसी वार्ड बनाया जाए और ठीक से आपातकालीन मरीजों का इलाज किया जाए। कहा कि स्ट्रेचर पर उनका ढंग से इलाज संभव नहीं हो सकता। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर नराजगी जताई।
बरेली मंडल के एडी हेल्थ दीपक ओहरी बुधवार को शाहजहांपुर पहुंचे, जिन्होंने मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण से अस्पताल में हड़कंप मच गया। एडी ने अस्पताल प्रशासन के साथ अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आपातकालीन सेवाओं सहित दूसरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी रजिस्टर चेक किया और मरीजों के बारे में जानकारी की।
साथ ही दवाइयों और उपकरणों के रखरखाव को चेक किया। इसके बाद एनआरसी वार्ड में भर्ती बच्चों के इलाज और पोषण की जानकारी की। जनरल, महिला और बच्चा वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल जाना। जीरियाट्रिक वार्ड में बुजुर्गों से खाना और दवाइयां समय पर मिलने की जानकारी ली।
इसके बाद उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया, जिसमें सभी उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन बैक फुट पर नजर आया। एडी ने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश सीएमएस डा. एयूपी सिन्हा को दिए। कहा कि मरीजों के इलाज और देखभाल में कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अब ड्रोन से होगी फसलों की सुरक्षा, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव
