Oslo Esports Cup : युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा आखिरी दौर में हारकर चौथे स्थान पर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

ओस्लो। भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के आखिरी दौर में नीदरलैंड के अनीश गिरी से हारकर खिताब से वंचित रह गए। सोलह वर्ष के प्रज्ञानानंदा को आखिरी दौर में 0.5 . 2.5 से पराजय झेलनी पड़ी। वह पांचवें दौर तक शीर्ष पर चल रहे थे। छठे दौर …

ओस्लो। भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के आखिरी दौर में नीदरलैंड के अनीश गिरी से हारकर खिताब से वंचित रह गए। सोलह वर्ष के प्रज्ञानानंदा को आखिरी दौर में 0.5 . 2.5 से पराजय झेलनी पड़ी। वह पांचवें दौर तक शीर्ष पर चल रहे थे। छठे दौर में उन्हें पोलैंड के जान क्रिस्टोफ डुडा ने हराया जिन्होंने खिताब भी जीता।

प्रज्ञानानंदा 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहे। डुडा के 14, वियतनाम के लियेम कुआंग लि के 13 और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन के भी 12 अंक थे । कार्लसन को आखिरी दौर में अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव ने मात दी।

प्रज्ञानानंदा ने नीदरलैंड के जोर्डन वान फोरीस्ट, मामेदियारोव, लियेम और कनाडा के एरिक हांसेन जैसे दिग्गजों को हराया । वह कार्लसन से 0 . 3 से हार गए थे।

ये भी पढ़ें : मैनचेस्टर युनाइटेड और चेलसी ने ड्रॉ खेला, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दागा एक गोल

संबंधित समाचार