चिरंजीवी और राम चरण की मल्टी स्टारर फिल्म ‘आचार्य’ आज हुई रिलीज, ट्विटर पर जमकर मिल रहा रिएक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। साउथ के एक्टर चिरंजीवी और राम चरण की मल्टी स्टारर फिल्म ‘आचार्य’ (Acharya) आज (29 अप्रैल) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित, एक्शन फिल्म में पूजा हेगड़े लीडिंग लेडी के रोल में नजर आ रही हैं। यह फिल्म साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। वैसे भी आरआरआर …

मुंबई। साउथ के एक्टर चिरंजीवी और राम चरण की मल्टी स्टारर फिल्म ‘आचार्य’ (Acharya) आज (29 अप्रैल) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित, एक्शन फिल्म में पूजा हेगड़े लीडिंग लेडी के रोल में नजर आ रही हैं। यह फिल्म साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। वैसे भी आरआरआर और केजीएफ चैप्टर 2 की भारी सफलता के बाद, साउथ की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार था।

Twitter Review Of Acharya

आपको बतादें कि आचार्य में बाहुबली की एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी का कैमियो देखने के लिए भी फैंस बेसब्र थे। फिल्म का दिलचस्प ट्रेलर भी लोगों को काभी पसंद आया है। दूसरी ओर आरआरआर में रामचरण का जादू दर्शकों के सिर से नहीं उतरा था इसलिए भी वो इस फिल्म के लिए उत्साहित थे। वहीं दूसरी तरफ पिता चिरंजीवी और बेटे रामचरण को साथ देखने के लिए भी फैंस उत्साहित थे।

आपको बतादें कि फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर आ गई है, फिल्म को लेकर ट्विटर पर भी इसके रिएक्ट आने लगे हैं। चिरंजीवी और राम चरण स्टारर के रिव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं। जहां कुछ फैंस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो इस फिल्म को कमजोर बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें-कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की बढ़ी मुश्किलें, को-डांसर ने कराई चार्जशीट फाइल, जानें वजह

संबंधित समाचार