बरेली: नॉवल्टी से बरेली कॉलेज रोड तक हटाया अतिक्रमण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। नगर निगम का बुलडोजर शुक्रवार को नॉवल्टी से बरेली कॉलेज चोराहे तक चला। इस दौरान बिजली सामान विक्रेताओं के काउंटर, सड़क पर रखा बिजली का सामान तो जब्त किया ही गया साथ ही अवैध रूप से बनाई गई दीवार भी ढहा दी गई।नगर आयुक्त अभिषेक आनंद के निर्देशन में चल रही इस …

अमृत विचार, बरेली। नगर निगम का बुलडोजर शुक्रवार को नॉवल्टी से बरेली कॉलेज चोराहे तक चला। इस दौरान बिजली सामान विक्रेताओं के काउंटर, सड़क पर रखा बिजली का सामान तो जब्त किया ही गया साथ ही अवैध रूप से बनाई गई दीवार भी ढहा दी गई।नगर आयुक्त अभिषेक आनंद के निर्देशन में चल रही इस कार्रवाई की शुरुआत होते ही नॉवल्टी चौराहे पर स्थित रेस्टाेरेंट के बाहर और उस लाइन के दुकानदारों ने अपने काउंटर दुकान के अंदर कर लिए।

साउंड वालों के सड़क पर रखे रहने वाले बाक्स भी शुक्रवार को अंदर ही थे। टीम आगे बढ़ी तो कुछ दुकानदारों ने अपने काउंटर सड़क पर लगाए थे। उन्हें हटाया नहीं था। टीम ने उसे जब्त कर लिया। चौराहे तक आते आते टीम सड़क पर रखे दुकानदारों के काउंटर ही जब्त कर पाई थी। अधिकतर ने अपना सामान दुकान के अंदर कर लिया था। मंदिर के पास टीम को सड़क पर बिजली के सामान के पैकेट रखे मिले। इसमें बल्ब, होल्डर आदि थे। इन्हें बुलडोजर के अगले हिस्से में रखकर टीम आगे बढ़ी।

टीम को देखकर ही कई दुकानदारों ने अपना सामान सड़क से हटा लिया। कॉलेज रोड पर टीम को फोटोस्टेट की दुकान का काउंटर सड़क के हिस्से में मिला। टीम ने जब उसे जब्त करना चाहा तो उसके मालिक ने उसे छीनने का प्रयास किया लेकिन पुलिस फोर्स की मौजूदगी में वह दुकानदार भी ढीला पड़ गया। प्रवर्तन टीम के कर्मचारियों ने बताया कि जब जब अतिक्रमण हटाया गया। इस दुकान का नंबर आते ही लोग लड़ने आ जाते थे। पुलिस फोर्स देखकर कोई नहीं आया। टीम ने यहां बनी अवैध दीवार को भी ध्वस्त कर दिया। शुक्रवार को टीम में रिटायर कर्नल सुधीर भोला, जयपाल पटेल, हीरा लाल, आनंद अग्रवाल,सहित कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही।

ये भी पढ़ें- बरेली: लंबे समय से बगैर अनुमति के छुट्टी मना रही शिक्षिका के विरूद्ध कार्रवाई शुरू

संबंधित समाचार