दिल्ली के शकरपुर में कार और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, अन्य दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक कार और एक मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार में सवार एक ही परिवार के सभी सात सदस्यों को …

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक कार और एक मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार में सवार एक ही परिवार के सभी सात सदस्यों को पुलिस ने बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ज्योति (17) और उसकी बहन भारती (19) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तीसरे मृतक ने जोमाटो की शर्ट पहनी थी और उसकी पहचान होना बाकी है। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रियंका कश्यप ने बताया, “शनिवार की रात लगभग एक बजे शकूरपुर पुलिस थाने को सूचना प्राप्त हुई थी कि विकास मार्ग पर एक कार और एक बाइक में टक्कर हो गई है।

पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने पाया कि एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त थी और एक कार पलटी हुई थी।’’ उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और मोटरसाइकिल सवार की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- अमीरों को अमीर बना रहीं कांग्रेस-भाजपा

संबंधित समाचार