बाराबंकी : पेड़ काटने से बड़े भाई ने रोका तो छोटे भाई ने कर दी निर्मम हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी । पेड़ काटने से मना करने पर नाराज छोटे भाई ने 55 वर्षीय बड़े भाई की धारदार हथियार से गर्दन काट कर निर्मम हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। थाना देवा के हुसैन मऊ गांव के …

बाराबंकी । पेड़ काटने से मना करने पर नाराज छोटे भाई ने 55 वर्षीय बड़े भाई की धारदार हथियार से गर्दन काट कर निर्मम हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

थाना देवा के हुसैन मऊ गांव के रहने वाला राजेंद्र गांव में घर के पास लगे जामुन के पेड़ को काट रहा था। जिस पर उसका बड़ा भाई उसे मना करने लगा। इसी बात को लेकर हुई कहासुनी झगड़े में तब्दील हो गई। इसी दौरान राजेंद्र ने नौमीलाल पर तेज धारदार हथियार से वार कर दिया। इस हमले से नौमीलाल उम्र 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।  परिजन घायल नौमीलाल को सीएचसी देवा ले गए। जहां इलाज के दौरान नौमीलाल की मौत हो गई।  मौके पर पहुंची देवा थाने की पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी पुर्णेंन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों में हर रोज जमीन को लेकर आपस में कहासुनी चल रही थी। घर के बाहर लगे पेड़ को काटते समय यह कहासुनी खुलकर सामने आ गई। जिसमें छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी है। मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर छोटे भाई राजेंद्र पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार