खौफनाक: हरदोई में कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या, कस्बे में फैली सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। आवारागर्दी करने से टोका-टाकी करने से नाराज कलयुगी पुत्र ने विधवा मां की अंगौछे से गला घोट कर हत्या कर दी। बीच शहर में हुई इस घटना से कस्बे में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार थाना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाबू सिंह पत्रकार वाली गली में गुरुवार की दोपहर सुमित ने अपनी विधवा …

हरदोई। आवारागर्दी करने से टोका-टाकी करने से नाराज कलयुगी पुत्र ने विधवा मां की अंगौछे से गला घोट कर हत्या कर दी। बीच शहर में हुई इस घटना से कस्बे में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार थाना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाबू सिंह पत्रकार वाली गली में गुरुवार की दोपहर सुमित ने अपनी विधवा मां पूनम की अंगौछे से गला घोटकर हत्या कर दी।

मृतका के परिजनों ने बताया कि सुमित आवारागर्दी किया करता था। जिस पर उसकी मां टोका टाकी करती थी ।दो दिन से वह घर से कहीं गायब था। गुरुवार की दोपहर जब वह घर आया तो उसकी मां ने इस हरकत पर आपत्ति दर्ज करते हुए उसे डांट दिया। मां की डांट से वह इतना क्रोधित हो गया कि अंगौछे से मां का गला घोट दिया।

देखते ही देखते मां की सांसे रुक गई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए बीच शहर में दिनदहाड़े हुई इस घटना से हड़कंप मच गया घटनास्थल पर मोहल्ले वास पास के दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: संपत्ति विवाद में कलयुगी बेटे ने पिता पर झोंका फायर, हालत गंभीर

 

संबंधित समाचार