गोरखपुर: डेफ ओलंपिक में आदित्या ने दिलाया गोल्ड, सीएम योगी ने बढ़ाया उत्साह, ट्वीट कर लिखा- “हमें आप पर गर्व है”
गोरखपुर। गोरखपुर की बेटी आदित्या यादव ने ब्राजील में इतिहास रच दिया है। महज 12 वर्ष की उम्र में डेफ ओलंपिक खेल रहीं आदित्या ने टीम बैडमिंटन इवेंट के निर्णायक मैच में अपनी टीम को जीत दिला टीम चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड दिलाया। बैडमिंटन के टीम चैंपियनशिप में भारत ने पहली बार गोल्ड मेडल …
गोरखपुर। गोरखपुर की बेटी आदित्या यादव ने ब्राजील में इतिहास रच दिया है। महज 12 वर्ष की उम्र में डेफ ओलंपिक खेल रहीं आदित्या ने टीम बैडमिंटन इवेंट के निर्णायक मैच में अपनी टीम को जीत दिला टीम चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड दिलाया। बैडमिंटन के टीम चैंपियनशिप में भारत ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता है। इस सफलता पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर आदित्या का उत्साहवर्धन कर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
ब्राजील #Deaflympics2021 की बैडमिंटन स्पर्धा में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक प्राप्त होने पर हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं!
इसमें गोरखपुर की बेटी आदित्या यादव ने जो अद्वितीय प्रदर्शन किया है, वह असंख्य खिलाड़ियों व बच्चों के लिए एक बेमिसाल प्रेरणा है।
हमें आप पर गर्व है!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 5, 2022
अपने ट्वीटर हेंडल @myogiadityanath से सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया। ‘‘ब्राजील #Deaflympics2021 की बैडमिंटन स्पर्धा में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक प्राप्त होने पर हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं! इसमें गोरखपुर की बेटी आदित्या यादव ने जो अद्वितीय प्रदर्शन किया है, वह असंख्य खिलाड़ियों व बच्चों के लिए एक बेमिसाल प्रेरणा है। हमें आप पर गर्व है!’’
पांच साल की उम्र से करती हैं प्रैक्टिस
रेलवे में कार्यरत बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी और आदित्या के पिता दिग्विजय यादव को जब बेटी की सुनने की कमी के बारे में पता चला तो खुद कमजोर होने के बजाय उन्होंने बेटी को मजबूत बनाने की ठानी। आदित्या की मां अंकुर बताती हैं कि दिग्विजय ने आदित्या को सामान्य बच्चों से दो कदम आगे रखने का फैसला किया और पांच साल की उम्र में बेटी के हाथों में बैडमिंटन थमा दिया।
यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड: भारतीय बैडमिंटन टीम की कोच बनीं अल्मोड़ा की पूनम तिवारी
