बरेली: ग्रामीण व किसान सहकारी के जरिए शुरू कर सकते हैं व्यावसायिक कार्य
बरेली, अमृत विचार। सहकारिता के माध्यम से लाभ के लिए ग्रामीणों व किसानों को अधिक से अधिक संख्या में सहकारी भारती से जुड़ना चाहिए। सहकारिता के माध्यम से ही लोगों का आर्थिक विकास हो सकता है। सहकारी भारती ब्लॉक स्तर पर एक माडल सहकारी समिति करें। उपरोक्त विचार जिला सहकारी बैंक बरेली के सभागार में …
बरेली, अमृत विचार। सहकारिता के माध्यम से लाभ के लिए ग्रामीणों व किसानों को अधिक से अधिक संख्या में सहकारी भारती से जुड़ना चाहिए। सहकारिता के माध्यम से ही लोगों का आर्थिक विकास हो सकता है। सहकारी भारती ब्लॉक स्तर पर एक माडल सहकारी समिति करें।
उपरोक्त विचार जिला सहकारी बैंक बरेली के सभागार में शुक्रवार को सहकारी भारती की बरेली मंडल की विभागीय समीक्षा में मुख्य अतिथि डा. प्रवीण सिंह जादौन ने व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि देश में सहकारिता मंत्रालय बनने से सहकारी समितियों का विकास होगा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला सहकारी बैंक के सभापति वीरेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि सहकारी भारती सहकारिता क्षेत्र का अग्रणी संगठन है। जब तक संस्कारवान प्रतिनिधि समितियों से नहीं जुड़ेंगे तब तक समितियां जनहित में कार्य नहीं कर सकती। देश में अनेक ऐसे उदाहरण हैं जिनमें ग्रामीणों व किसानों ने अपनी खुशियां व क्षमता के बल पर सहकारिता के जरिए व्यावसायिक कार्य शुरू कर उसे राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया है।
विशिष्ठ अतिथि बरेली मंडल के प्रभारी देवेंद्र स्वरूप वर्मा ने सहकारी भारती की स्थापना से लेकर अब तक के सफर पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सहकारिता क्षेत्र में सहकार भारती की क्या-क्या उपलब्धियां रही है। उन्होंने मंडल के अंतर्गत जनपदों में संगठन के विस्तार की रूपरेखा तैयार की। सहकारी भारती के प्रदेश मंत्री ओमवीर सिंह ने कहा कि सहकारी भारती के विगत वर्षों के प्रयास से केंद्र में सहकारिता मंत्रालय पृथक रूप से बना। अब सहकारिता क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं।
सहकारी भारती गन्ना प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख कर्मवीर सिंह ने गन्ना सहकारी समितियों से जुड़े किसानों की समस्याओं को बताया। जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड बरेली के सभापति अरविंद गौतम ने जिले में सहकारी समिति की स्थिति की जानकारी सहकारी भारती के पदाधिकारियों को दी।
इससे पहले सहकार भारती के अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर सहकार गीत से बैठक का शुभारंभ किया गया। प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने बरेली विभाग के सह संयोजक दिग्विजय सिंह, जिला अध्यक्ष कर्मवीर सिंह, महिला प्रमुख डिंपल गौर पीलीभीत जनपद अध्यक्ष हेतु प्रेम सिंह महिला प्रमुख हेतु डा आस्था अग्रवाल की घोषणा की। बैठक का संचालन प्रभु नंदन मिश्रा ने किया। समापन विभाग प्रमुख राजीव सिंह ने किया।
ये भी पढ़ें-
बरेली: ड्राइविंग टेस्ट में अनाड़ी साबित हो रहे आवेदक
