बरेली: दो भाइयों को पीटने के विवाद में साम्प्रदायिक तनाव की अफवाह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर क्षेत्र के करमपुर चौधरी में दबंगों ने एक युवक को पीटकर घायल कर दिया। बचाने पहुंचे भाई के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। हमलावर युवक दूसरे समुदाय के थे। इस पर कुछ लोगों ने साम्प्रदायिक तनाव की अफवाह फैला दी। इससे पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई। एसपी सिटी रवीन्द्र …

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर क्षेत्र के करमपुर चौधरी में दबंगों ने एक युवक को पीटकर घायल कर दिया। बचाने पहुंचे भाई के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। हमलावर युवक दूसरे समुदाय के थे। इस पर कुछ लोगों ने साम्प्रदायिक तनाव की अफवाह फैला दी। इससे पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई। एसपी सिटी रवीन्द्र कुमार समेत अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की तो मामला मारपीट का निकला।

करमपुर चौधरी निवासी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि उसने गांव के ही टेलर शिशुपाल से कपड़े सिलवाए थे। टेलर के 100 रुपये लक्ष्मण पर रह गए थे। वह शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे शिशुपाल को रुपये देने के लिए उसकी दुकान पर जा रहा था। रास्ते में लक्ष्मण को गांव के सलमान व शाहरुख मिल गए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर सलमान और शाहरुख ने लक्ष्मण को पीटना शुरू कर दिया।

लक्ष्मण ने बताया कि उसे बचाने के लिए जब उसका भाई रामचरन आया तो आरोपियों ने उस पर भी लाठी डंडे बरसाने शुरू कर दिए। मारपीट में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान किसी ने साम्प्रदायिक तनाव की अफवाह फैला दी। एसपी सिटी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। तनाव होने जैसी कोई बात सामने नहीं आई। किसी ने अफवाह फैलाई थी। करमपुर चौधरी में मामला पूरी तरह शांत है। मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

बरेली: ग्रामीण व किसान सहकारी के जरिए शुरू कर सकते हैं व्यावसायिक कार्य

संबंधित समाचार