गोरखपुर: डीएम व एसएसपी ने बांसगांव में फरियादियों की सुनी समस्या, किया निराकरण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। संपूर्ण समाधान तहसील दिवस बांसगांव तहसील में शनिवार को 113 फरियादी अपने-अपने समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे,जिनमे 4 का मौके पर निस्तारण किया गया। बता दें कि शनिवार को बांसगांव तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा के नेतृत्व में आये फरियादियों …

गोरखपुर। संपूर्ण समाधान तहसील दिवस बांसगांव तहसील में शनिवार को 113 फरियादी अपने-अपने समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे,जिनमे 4 का मौके पर निस्तारण किया गया।

बता दें कि शनिवार को बांसगांव तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा के नेतृत्व में आये फरियादियों की बारी बारी से समस्याओं को सुनकर संबंधित को निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस बांसगांव में ज्यादातर मामले भूमि विवाद व पारिवारिक समस्याओं का आया था। साथ ही अधिकतर मामले न्यायालय में विचाराधीन भी थे।

भूमि विवाद मामले में पुलिस व राजस्व की टीमें गठित कर विवादित स्थल पर भेज कर निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान तहसील दिवस में प्रमुख रूप से जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, एसडीएम बांसगांव दुर्गेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी अंजनी पांडेय सहित अन्य संबंधित विभागों के समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे।

पढ़ें-सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार, सुनी फरियादियों की पीड़ा

संबंधित समाचार