बिजनौर: संदिग्ध परिस्थितयों में प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, प्रेमी की मौत

बिजनौर: संदिग्ध परिस्थितयों में प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, प्रेमी की मौत

बिजनौर/चांदपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी जोड़े ने शनिवार की रात में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन दोनों को इलाज के लिए चिकित्सालय ले गये। जहां इलाज के दौरान रविवार की प्रेमी की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका का अस्पताल में इलाज चल रहा है। किशोरी के …

बिजनौर/चांदपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी जोड़े ने शनिवार की रात में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन दोनों को इलाज के लिए चिकित्सालय ले गये। जहां इलाज के दौरान रविवार की प्रेमी की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका का अस्पताल में इलाज चल रहा है। किशोरी के पिता ने मृतक युवक व उसके दो साथियों पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद जहर देकर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया है।

घटना क्षेत्र के ग्राम जलीलपुर की है। पुलिस ने बताया कि यहां आस-पड़ोस में दो परिवार रहते हैं। जिनके युवक और किशोरी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया कि शनिवार की रात दोनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में परिजन उसे उपचार के लिए ले जा रहे थे, तभी पता चला कि पड़ोस में रहने वाली किशोरी ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार की सुबह वह जिंदगी से जंग हार गया। बताया जाता है कि किशोरी का उपचार जारी है। उधर, ग्रामीण दबी जुबान से मामले को प्रेम-प्रसंग के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लेने की बात कह रहे हैं। किशोरी के पिता ने मृतक अशोक, उसके साथी निखिल तथा राजेश पर रात में घर से उठा कर खाली मकान में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने व सबूत मिटाने के लिए जहर देकर उसकी हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने जांच के बाद घटना के वास्तविक तथ्य सामने आने की बात कही है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : दो बाइकों की भिड़ंत में कुएं में गिरी महिला, चार लोग घायल

ताजा समाचार

बांदा-चित्रकूट लोकसभा: आखिरी दिन एक दर्जन ने ठोंकी दावेदारी, अब तक इतने उम्मीदवारों ने कराया नामांकन...
लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा मोर्चों के सम्मेलनों से विचारधारा,अंत्योदय, विश्व बंधुत्व, सर्वधर्म समभाव का दे रही संदेश
बरेली: मंडल कमांडेंट पर होमगार्ड का गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्रवाई की मांग
Kanpur: शहर में किन जगहों से होकर गुजरेगा पीएम मोदी का रोड शो और क्या होगी टाइमिंग?...यहां जानें सब कुछ
पीलीभीत: अवैध कब्जे को लेकर लेखपाल ने फेरी निगाहें, डीएम ने कराई जांच और बढ़ गई मुश्किल...किया निलंबित
बरेली: पेट्रोल पंप पर रात में CNG देने से इनकार, अभद्रता पर राहगीरों का हंगामा, वीडियो वायरल