बरेली: पेट्रोल पंप पर रात में CNG देने से इनकार, अभद्रता पर राहगीरों का हंगामा, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर रात में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया। जब राहगीरों के साथ पंट्रोल पंपकर्मी ने राहगीरों के साथ बदतमीजी के साथ सीएनजी गैस देने से इनकार कर दिया। 

जिसका विरोध करने पर पेट्रोल पंपकर्मी ने राहगीरों के साथ अभद्रता के साथ गाली-गलौज किया, जिसका वीडियो बनाकर राहगीरों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही आरोपी पेट्रोल पंपकर्मी की बरेली पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग भी की गई है। जिस पर संबंधित थाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वायरल वीडियो फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें- बरेली: 'हम माफिया का राम नाम सत्य करेंगे, आप पीएम के हाथ मजबूत करें', फरीदपुर में बोले CM योगी

संबंधित समाचार