Kanpur: नेयवेली पावर प्लांट में खड़े डंपर में अचानक लगी आग; केबिन जलकर खाक, दमकल ने पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर के नेयवेली पावर प्लांट में खड़े डंपर में अचानक आग लग गई।आग देखते ही देखते आग का शोला बन गई। ट्रक चालक की सूचना पर पहुंची सीआईएसएफ की दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आने से ट्रक की केबिन जल कर खाक हो गई। 

घाटमपुर के नेयवेली पावर प्लांट में खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। आग देखते ही देखते आग का शोला बन गई और ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। झारखंड निवासी ट्रक चालक मुन्ना ने बताया कि वह पावर प्लांट की मशीन लेकर झारखंड से घाटमपुर आया था। जैसे ही वह पावर प्लांट के गेट के अंदर घुसा ही था कि तभी थोड़ी दूर पहुंचने पर अचानक केबिन जलने लगी। 

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ट्रक चालक ने आग लगने की फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची सीआईएसएफ की दमकल की टीम ने आधा घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से ट्रक की केबिन जलकर राख हो गई जिससे ट्रेलर मालिक का हजारों रुपए का नुकसान हो गया। सजेती थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया कि सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है।

यह भी पढ़ें- Auraiya Crime: उधार में दिए थे रुपये; वापस मांगने युवक को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल, सैफई रेफर

 

संबंधित समाचार