गुरुग्राम की झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, 240 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

गुरुग्राम: गुरुग्राम के सेक्टर-53 में स्थित एक झुग्गी बस्ती में शुक्रवार को आग लगने की घटना में 240 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन आग लगने के दौरान जो लोग अपना सामान बाहर निकाल रहे थे, उन्हें मामूली चोटें आई हैं। अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 10.40 बजे खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण आग लगी और जल्द ही इसने अन्य झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

उन्होंने बताया कि बंजारा मार्केट के पास एक झुग्गी बस्ती में करीब 100 सिलेंडर फट गए। पुलिस ने बताया कि निवासियों ने अग्निशमन विभाग को इस बारे में सूचना दी, जिसके बाद दमकल की दस गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोग मजदूर, आदेशपाल और सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हैं। अधिकारी ने बताया, ''एक छोटे सिलेंडर के फट जाने से आग ज्यादा फैल गई। इस पर काबू पाने में पांच घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। आग में करीब 240 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।''

 ये भी पढ़ें- शिवसेना में शामिल हुए संजय निरुपम, कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस से हुए थे निष्कासित

संबंधित समाचार