तमिलनाडु-केरल सीमा पर ‘टोमेटो फ्लू’ की हो रही जांच
कोयंबटूर। पड़ोसी राज्य केरल के एक जिले में ‘टोमेटो फ्लू’ नामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए तमिलनाडु में स्वास्थ्य कर्मियों का दल, तमिलनाडु-केरल सीमा स्थित वलयार के रास्ते कोयंबटूर आने वालों की बुखार, खुजली और अन्य लक्षणों की जांच कर रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि दल का नेतृत्व दो …
कोयंबटूर। पड़ोसी राज्य केरल के एक जिले में ‘टोमेटो फ्लू’ नामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए तमिलनाडु में स्वास्थ्य कर्मियों का दल, तमिलनाडु-केरल सीमा स्थित वलयार के रास्ते कोयंबटूर आने वालों की बुखार, खुजली और अन्य लक्षणों की जांच कर रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि दल का नेतृत्व दो चिकित्सा अधिकारी कर रहे हैं और सभी वाहनों में विशेष रूप से बच्चों की जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि आंगनवाड़ी में पांच साल की उम्र से कम के बच्चों की जांच के लिए 24 सदस्यीय एक दल बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- बच्चा अनाथ या परित्यक्त नहीं हो तो उसके माता पिता से उसे गोद लेना अपराध नहीं: अदालत
