रामपुर : पटवाई स्थित अमृत सरोवर का 13 को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी करेंगे लोकार्पण
रामपुर, अमृत विचार। पटवाई स्थित अमृत सरोवर का 13 मई को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और सूबे के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह उदघाटन करने का उदघाटन करेंगे। पटवाई स्थित अमृत सरोवर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में चर्चा कर चुके हैं। रामपुर में देश का पहला अमृत सरोवर बना है। …
रामपुर, अमृत विचार। पटवाई स्थित अमृत सरोवर का 13 मई को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और सूबे के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह उदघाटन करने का उदघाटन करेंगे। पटवाई स्थित अमृत सरोवर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में चर्चा कर चुके हैं। रामपुर में देश का पहला अमृत सरोवर बना है। अमृत सरोवर पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने और कार्यक्रम के संबंध में हर जरूरी तैयारी को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने के लिए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी और खंड विकास अधिकारी को अपनी मौजूदगी में तमाम कार्य तेजी से निपटाए जाने को कहा।
अमृत सरोवर के 13 मई को उद्घाटन कार्यक्रम के संबंध में मंगलवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने तैयारियों का जायजा लिया। स्थलीय निरीक्षण करते हुए खंड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को तैयारियों के संबंध में दिशा निर्देश दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जनसभा स्थल परिसर में बैरीकेटिंग और समतलीकरण के साथ-साथ बेहतर साफ सफाई व्यवस्था कराएं। पटवाई स्थित अमृत सरोवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम में चर्चा कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: इंस्पेक्टर पति की बर्खास्तगी को दर-दर भटक रही सिपाही
