चंपावत उपचुनाव: भाजपा का प्रचार युद्ध स्तर पर, कांग्रेस में अभी सुगबुगाहट तक नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देवेन्द्र चन्द देवा, टनकपुर/चंपावत। चंपावत सीट पर 31 मई को होने जा रहे उपचुनाव को लेकर इस समय जिले के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वजह सिर्फ एक ही है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस सीट पर बतौर भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी समर में हैं। वहीं, जिस तरह …

देवेन्द्र चन्द देवा, टनकपुर/चंपावत। चंपावत सीट पर 31 मई को होने जा रहे उपचुनाव को लेकर इस समय जिले के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वजह सिर्फ एक ही है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस सीट पर बतौर भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी समर में हैं। वहीं, जिस तरह से कांग्रेस की चुनावी तैयारी चल रही है, उससे लग रहा है कि कांग्रेस के लिये साख बचा पाना बढ़ी चुनौती बन सकता है।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 11 मई को कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी समर्थकों के साथ नामांकन करायेंगी। इस सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा मंगलवार को समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी मनोज भट्ट उर्फ ललित मोहन भट्ट ने निर्वाचन अधिकारी हिमांशु कफल्टिया के समक्ष निर्वाचन प्रपत्र जमा कराया। इसी के साथ इस सीट पर अब तक दो उम्मीदवार नामांकन करा चुके हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा अंतिम दिन नामांकन दाखिल करने के कार्यक्रम से लोगों को हैरानी हो रही है।

मुख्यमंत्री धामी के इस सीट पर उपचुनाव लड़ने से पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के साथ-साथ कई वरिष्ठ कांग्रेसी भी उनके समक्ष चुनाव मैदान में उतरने से बचते नजर आ रहे हैं। वर्ष 2017 और 2022 में इस सीट पर निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी हेमेश खर्कवाल दो बार लगातार हार चुके हैं। अलबत्ता अभी तक कांग्रेस ने अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू नहीं किया है। मौजूदा हालात को देखते हुए कांग्रेस द्वारा इस उपचुनाव में अपनी साख बचा पाना भी एक बड़ी चुनौती साबित होगी।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन कठायत का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी बुधवार को कार्यकर्ताओं के साथ जोश खरोश के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करने जायेंगी। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश सहित कई वरिष्ठ नेता होंगे।

मतदाताओं में है खासा उत्साह
मौजूदा समय में चंपावत विधानसभा सीट में 96016 मतदाता 31 मई को अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस सीट पर 51410 पुरुष और 46020 महिला मतदाता शामिल हैं जबकि पहाड़ में 47365 और मैदानी क्षेत्र टनकपुर और बनबसा में 48651 मतदाता हैं। मतदाताओं में इस बार विकास के नाम पर मतदान देने के लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

आम आदमी पार्टी नहीं लड़ेगी चुनाव
इस उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपना प्रत्याशी खड़ा करने से मना कर दिया है। पार्टी के नेता और इस विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे मदन सिंह महर ने बताया कि उनके संगठन की इस चुनाव को लेकर बनबसा में 9 मई को बैठक हुई थी जिसमें तय किया गया कि वह अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। महर ने कहा कि संगठन अभी फिलहाल स्थानीय निकाय चुनाव पर फोकस करेंगे। साथ ही वह व्यक्तिगत रूप से विकास के नाम पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में मतदान करेंगे।

संबंधित समाचार