अयोध्या: बला की तपिश से राहत की उम्मीद, जिले के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के पूवार्नुमान को सच माना जाए तो दो तीन दिन तपिश से राहत की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिक के प्रो अमरनाथ मिश्र ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12 व 13 मई को हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। बलिया, संत कबीर नगर, बस्ती, देवरिया, …

अयोध्या। आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के पूवार्नुमान को सच माना जाए तो दो तीन दिन तपिश से राहत की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिक के प्रो अमरनाथ मिश्र ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12 व 13 मई को हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। बलिया, संत कबीर नगर, बस्ती, देवरिया, अयोध्या जनपद के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश के भी आसार हैं।

शेष दिनों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। सप्ताह भर पूर्वी हवा के सामान्य व सामान्य से तेज गति से चलने एवं औसत तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। जिससे अभी उमस भरी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आम दिनों की तुलना में हवा में भी नमी रही। जिसके चलते लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली। आसमान में बादलों के कारण धूप छांव का सिलसिला जारी रहा।

डीएम ने जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश : डीएम नितीश कुमार ने गर्म हवाओं से बचाव के लिए दिशा निर्देश जनहित में जारी किया है। उन्होंने बताया हीट वेव की स्थिति शरीर की कार्य प्रणाली पर प्रभाव डालती है, जिससे मृत्यु भी हो सकती है।

इसके प्रभाव को कम करने के लिए प्रचार माध्यमों पर हीट वेव/लू की चेतावनी पर ध्यान दें, अधिक से अधिक पानी पियें, हल्के रंग के पसीना शोषित करने वाले हल्के वस्त्र पहनें, धूप के चश्में, छाता, टोपी, व चप्पल का प्रयोग करें, अगर आप खुले में कार्य करते है तो सिर चेहरा, हाथ पैरों को गीले कपड़े से ढके रहें व छाते का प्रयोग करें।

पढ़ें-हल्द्वानी: बुधवार से शुक्रवार तक मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावनाएं

संबंधित समाचार