हरदोई: डॉक्टर की ट्रेन से गिरकर मौत, कागजातों से हुई शिनाख्त
हरदोई। दिल्ली के एक हास्पिटल में प्रैक्टिस कर रहे डाक्टर की यहां खदरा रेलवे क्रासिंग के पास चलती ट्रेन से गिर कर मौत हो गई। बताया गया है कि वह दिल्ली से अपनी मंगेतर के बुलावे पर उससे मिलने लखनऊ गया था। जहां से वापस लौट रहा था। इसी बीच वह हादसे का शिकार हो …
हरदोई। दिल्ली के एक हास्पिटल में प्रैक्टिस कर रहे डाक्टर की यहां खदरा रेलवे क्रासिंग के पास चलती ट्रेन से गिर कर मौत हो गई। बताया गया है कि वह दिल्ली से अपनी मंगेतर के बुलावे पर उससे मिलने लखनऊ गया था। जहां से वापस लौट रहा था। इसी बीच वह हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने जामा तलाशी में मिले कागजातों से उसकी शिनाख्त की।
बताया गया है कि सीतापुर ज़िले के सहदेवा थाना महमूदाबाद निवासी 24 साल श्यामू बेटा राजेश पेशे से डाक्टर था। वह दिल्ली के एक हास्पिटल में प्रैक्टिस करता था। उसके घर वालों ने बताया है कि श्यामू की शादी लखीमपुर से तय हुई थी। मंगलवार को उसकी मंगेतर ने मुलाकात के लिए फोन पर लखनऊ बुलाया था।
बुधवार को वह लखनऊ से वापस यहां आ रहा था। इसी बीच खदरा रेलवे क्रासिंग के पास वह चलती ट्रेन से गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। जामा तलाशी के दौरान उसके पास से बरामद हुए कुछ कागज़ों से उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम करा कर शव यहां पहुंचे उसके घर वालों के सुपुर्द कर दिया है।
पढ़ें-फतेहपुर: चलती ट्रेन से गिरकर एक परिवार के तीन लोगों की मौत
