उन्नाव: फर्जी नंबर प्लेट लगाकर सीमेंट की हेराफेरी करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्नाव। स्वाट व दही पुलिस की संयुक्त टीम ने ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर सीमेंट की हेराफेरी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है। जिनमें दो रायबरेली जनपद के जबकि तीसरा मध्यप्रदेश के रीवा का निवासी है। दही थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि लखनऊ के सेक्रेटियाट …
उन्नाव। स्वाट व दही पुलिस की संयुक्त टीम ने ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर सीमेंट की हेराफेरी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है। जिनमें दो रायबरेली जनपद के जबकि तीसरा मध्यप्रदेश के रीवा का निवासी है।
दही थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि लखनऊ के सेक्रेटियाट कालोनी निवासी एमकेएमके बिजनेस लिमिटेड प्रबन्ध संचालक पियूष पुत्र विजय कुमार रूंगटा 9 मई को थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि 24 अप्रैल को 800 बोरी सीमेन्ट ट्रक संख्या यूपी 32 डीएन 5580 के एक पार्टी को भेजी गयी थी लेकिन वह नहीं पहुंची। ट्रक चालक व ट्रक मालिक दोनों के मोबाइल बंद हैं। इस मामले में धारा 406/420/467/468/471 का पंजीकृत किया गया।
मामले की विवेचना में स्वाट टीम का भी सहयोग लिया गया था। स्वाट प्रभारी गौरव कुमार व थाना पुलिस के संयुक्त प्रयासों से कमलकान्त द्विवेदी पुत्र वेदधर द्विवेदी निवासी बड़ी हररई थाना सिमरिया जिला रीवा मध्य प्रदेश, रामनरेश सोनकर उर्फ बादल पुत्र शीतला प्रसाद व प्रिन्स सिंह पुत्र स्व लाल बहादुर सिंह निवासी लखपति नगर देवानन्दपुर थाना मिल एरिया जिला रायबरेली को गिरफ्तार किया गया है।
उनके पास से फर्जी नम्बर प्लेट लगा ट्रक संख्या यूपी 32 डीएन 5580, 205 अदद बोरी सीमेन्ट, एक नम्बर प्लेट, तीन एन्ड्रायड व एक कीपैड मोबाइल, व 3220 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: बाघ संरक्षित क्षेत्र से सेही का किया शिकार, तस्कर गिरफ्तार
