De Taali Song OUT: कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 2 का नया गाना ‘दे ताली’ हुआ रिलीज, 20 मई को बड़े पर्दे पर आएगी फिल्म

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का गाना ‘दे ताली’ रिलीज हो गया है। यह एक पैपी ट्रैक है। इस गाने को यो यो हनी सिंह, अरमान मलिक और साश्वत सिंह ने गाया है। गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्‌टाचार्य ने लिखे हैं और इसे प्रीतम द्वारा कंपोज किया गया …

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का गाना ‘दे ताली’ रिलीज हो गया है। यह एक पैपी ट्रैक है। इस गाने को यो यो हनी सिंह, अरमान मलिक और साश्वत सिंह ने गाया है। गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्‌टाचार्य ने लिखे हैं और इसे प्रीतम द्वारा कंपोज किया गया है।

फिल्म के इस गाने के ट्रेलर में बड़े ही रंगीन अंदाज में नजर आ रहे हैं कार्तिक आर्यन। वहीं उनके साथ फिल्म में अहम भूमिका निभा रही कियारा आडवाणी भी कार्तिक के साथ बिल्कुल जुदा अंदाज में दिख रही हैं।

आपको बता दें भूल भुलैया 2 के टाइटल ट्रैक को कार्तिक के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही गाना इतना ज्यादा वायरल हुआ है कि हर जगह कार्तिक का डांस का खुमार युथ पर दिख रहा है। फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा संजय मिश्रा, तब्बू और राजपाल यादव के अलावा कई और बड़े सितारें नजर आने वाले हैं। फिल्म 20 मई को रिलीज हो रही है।

पढ़ें- Rubina Dilaik Photos: छोटे पर्दे की बहू ने बिकिनी पहनकर दिए हॉट पोज, बोल्ड अवतार में देख फैंस हुए दीवाने

संबंधित समाचार