उत्तर प्रदेश से गेहूं बेचने हल्द्वानी मंडी पहुंच रहे किसान, मिल रहे ज्यादा दाम
हल्द्वानी,अमृत विचार। एक तरफ सरकारी गोदामों में गेहूं बिकने के लिये कम मात्रा में पहुंच रहा है। वहीं, हल्द्वानी गल्ला व्यापारियों के कांटे पर स्थानीय ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के कई किसान भारी मात्रा में गेहूं बेच रहे हैं। नवीन मंडी समिति में अब तक 98.25 फीसदी गेहूं उत्तर प्रदेश के किसानों का बिका …
हल्द्वानी,अमृत विचार। एक तरफ सरकारी गोदामों में गेहूं बिकने के लिये कम मात्रा में पहुंच रहा है। वहीं, हल्द्वानी गल्ला व्यापारियों के कांटे पर स्थानीय ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के कई किसान भारी मात्रा में गेहूं बेच रहे हैं। नवीन मंडी समिति में अब तक 98.25 फीसदी गेहूं उत्तर प्रदेश के किसानों का बिका है। दरअसल, उत्तर प्रदेश से ज्यादा दाम किसानों को उत्तराखंड के हल्द्वानी नवीन मंडी में मिल रहे हैं। जिस कारण उत्तर प्रदेश के किसान गेहूं बेचने के लिये यहां का रुख कर रहे हैं।
रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इस बार भारत से गेहूं का निर्यात किये जाने की प्रबल संभावनायें बताई जा रही हैं। इसके मद्देनजर गल्ला मंडियों में एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) से ज्यादा कीमत में किसानों से गेहूं खरीदा जा रहा है।
व्यापारियों के अनुसार 2300 रुपये प्रति कुंतल से ज्यादा दाम में गेहूं की खरीद की जा रही है। बताया जाता है कि यूपी से भी ज्यादा हल्द्वानी में किसानों को मंडी व्यापारी दाम दे रहे हैं। इस वजह से यूपी के बहराइच, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी आदि जिलों के काफी संख्या में किसानों ने अब तक करीब डेढ़ लाख कुंतल तक गेहूं बेचा है। वहीं, हल्द्वानी, गौलापार, फतेहपुर, बिंदूखत्ता, हल्दूचौड़, कालाढूंगी के स्थानीय किसानों ने 16 सौ कुंतल से ज्यादा गेहूं बेचा है।
एक हजार कुंतल का आंकड़ा भी नहीं छू पाया आरएफसी
समर्थन मूल्य (2015 रुपये प्रति कुंतल) और 20 रुपये प्रति कुंतल बोनस के बावजूद आरएफसी को गेहूं बेचने के लिए किसान ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं। हल्द्वानी मंडी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरएफसी व उसकी एजेंसियों व समितियों के कांटों पर किसान कम पहुंचे हैं। इस वजह आरएफसी अब तक एक हजार कुंतल गेहूं भी नहीं खरीद सका है।
उत्तराखंड में बिका यूपी का सबसे ज्यादा गेहूं
किसान बेची फसल
स्थानीय 1661
उत्तर प्रदेश 147970
आरएफसी 970
(नोट : बिक्री किया गया गेहूं की मात्रा कुंतल में)
उत्तर प्रदेश के कई जिलों के किसान हल्द्वानी के व्यापारियों को गेहूं बेचने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा फसल बेचने में यूपी के किसान आगे हैं। – विश्व विजय सिंह देव, सचिव, नवीन मंडी समिति
