हल्द्वानी: स्वास्थ्य विभाग अब डोर टू डोर करेगा वैक्सीनेशन
हल्द्वानी,अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग बच्चों में वैक्सीनेशन और बुजुर्गों की बूस्टर डोज लगाने के लिए डोर टू डोर वैक्सीनेशन के लिए भी तैयारी कर रहा है। राज्य में फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। जबकि नैनीताल जनपद में 12 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों में वैक्सीनेशन का लक्ष्य अभी पूरा नहीं हो …
हल्द्वानी,अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग बच्चों में वैक्सीनेशन और बुजुर्गों की बूस्टर डोज लगाने के लिए डोर टू डोर वैक्सीनेशन के लिए भी तैयारी कर रहा है।
राज्य में फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। जबकि नैनीताल जनपद में 12 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों में वैक्सीनेशन का लक्ष्य अभी पूरा नहीं हो सका है। इसी तरह बुजुर्गों में भी बूस्टर डोज का वैक्सीनेशन रफ्तार नहीं पकड़ सका है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मोहल्ले या कॉलोनी वार और डोर टू डोर वैक्सीनेशन के लिए भी तैयारी कर ली है। स्वास्थ्य अधिकारियों का दावा है कि यदि किसी मोहल्ले, वार्ड में 30-40 बच्चे या बुजुर्ग वैक्सीनेशन के लिए तैयार होते हैं उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल या केंद्र आने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल वैक्सीनेशन टीम मोहल्ला या वार्ड में जाकर वैक्सीनेशन कर सकती है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जनता को जागरूक किया जा रहा है। वैक्सीनेशन के लक्ष्य का पूरा करने के लिए मोबाइल वैक्सीनशन टीम मोहल्लों में भी भेजी जा सकती है।
