जम्मू के बस बर्निंग कांड में मृत महिला का शव पहुंचा बाराबंकी, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हैदरगढ़/ बाराबंकी। जम्मू रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर कटरा रोड पर 3 दिन पहले हुए बस बर्निंग कांड में हैदर गढ़ तहसील क्षेत्र की भी एक महिला की मौत हो गई थी। इस कांड में झुलसी सुबेहा थाना के धनौती का पुरवा मजरे कोलवा निवासी लक्ष्मी (28) पत्नी जगदीश रावत की इलाज के दौरान …

हैदरगढ़/ बाराबंकी। जम्मू रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर कटरा रोड पर 3 दिन पहले हुए बस बर्निंग कांड में हैदर गढ़ तहसील क्षेत्र की भी एक महिला की मौत हो गई थी। इस कांड में झुलसी सुबेहा थाना के धनौती का पुरवा मजरे कोलवा निवासी लक्ष्मी (28) पत्नी जगदीश रावत की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसका शव रविवार को धनौती का पुरवा आने पर कोहराम मच गया। मृतका लक्ष्मी के परिवारजन ने लक्ष्मी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत व अन्य लोग गांव पहुंचकर परिवार जन को ढांढस बंधाया है। कोतवाली के बारा गांव निवासी मृतका के मामा कन्हैया लाल भी हादसे के समय बस में सवार थे। उन्होंने बताया की कोतवाली के झंडे पुरवा मजरे रौली गांव निवासी मृतका (हमारी भांजी) का मायका है। मेरी बहन कमलेश कुमारी व जीजा थारू रावत का समेत 26 लोग 10 मई को हैदरगढ़ से ट्रेन द्वारा मां वैष्णो के दर्शन करने के गए हुए थे। 11 मई को सभी श्रद्धालु जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे।

13 मई को दिन शुक्रवार को रेलवे स्टेशन जम्मू से एक बस पर सवार होकर कटरा के लिए निकले थे तभी 2 किलोमीटर दूर पहुंचने पर बस में एक तेज धमाका हुआ उसके बाद आग लग गई जिसमें बस सवार 26 लोग झुलस गए और दो की मौत हो गई बताया कि मेरे पिता थारू और अन्य लोगों का इलाज जम्मू के नारायण हॉस्पिटल में चल रहा मैं अपने घर बारा आ गया हूं।

यह भी पढ़ें:-बस और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, 30 घायल

संबंधित समाचार