मुरादाबाद: राकेश कौशिक दूसरी बार बने प्राशिसं के महानगर अध्यक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महानगर अध्यक्ष पद का त्रिवार्षिक निर्वाचन रविवार को गहमागहमी के बीच शिक्षक भवन, दांग स्कूल में किया गया। आम सहमति बनाने के प्रयास सफल न होने पर कराए गए मतदान में राकेश कौशिक ने 71 मत हासिल कर दोबारा इस पद पर जीतने में सफल रहे। उनके …

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महानगर अध्यक्ष पद का त्रिवार्षिक निर्वाचन रविवार को गहमागहमी के बीच शिक्षक भवन, दांग स्कूल में किया गया। आम सहमति बनाने के प्रयास सफल न होने पर कराए गए मतदान में राकेश कौशिक ने 71 मत हासिल कर दोबारा इस पद पर जीतने में सफल रहे। उनके प्रतिद्वंदी गौरव सक्सेना को सिर्फ 55 वोट ही प्राप्त हुआ।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर चुनाव कराया गया। चुनाव अधिकारी मंडल अध्यक्ष मो. रईस और संघ के जिलाध्यक्ष सर्वेश सक्सेना की निगरानी में चुनाव की प्रक्रिया सुबह दस बजे से प्रारंभ हुई। हालांकि इसको लेकर कई दिनों से माहौल बन रहा था। अध्यक्ष पद के लिए आम सहमति बनाने का प्रयास किया गया। लेकिन दो दावेदार राकेश कौशिक व गौरव सक्सेना ने नामांकन कर मतदान तय कर दिया।

किसी के चुनाव मैदान से न हटने से 1- 4 बजे तक महानगर के स्कूलों के शिक्षकों ने मतदान किया। मतदान का समय समाप्त होने तक 135 शिक्षकों में से 126 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद शुरु हुई मतगणना में दोनों के समर्थक शिक्षक अपने- अपने प्रत्याशी की जीत की आस लगाए थे। हालांकि अधिकांश कई दिन से अपने मोबाइल पर स्टेट्स पर राकेश कौशिक के पक्ष में माहौल बनाकर मतदान में उन्हें जीत दिलाने की खूब अपील की।

एक घंटे से अधिक देर तक चली मतगणना के बाद दोनों चुनाव अधिकारियों ने परिणाम की घोषणा की। इसमें राकेश कौशिक को 71 और गौरव सक्सेना को 55 मत मिले, नौ शिक्षकों ने मतदान नहीं किया। इस प्रकार राकेश कौशिक 16 मतों से जीत कर दोबारा महानगर के अध्यक्ष बनने में सफल हुए। उनके जीत की घोषणा होते ही शिक्षकों ने उनके जिन्दाबाद के नारे लगाकर फूल मालाओं से लादकर उनका अभिनंदन किया।

राकेश कौशिक ने कहा कि शिक्षक और शिक्षा हित को लेकर वह हमेशा सबके साथ मिलकर काम करेंगे। शिक्षकों का उत्पीड़न कतई नहीं होने देंगे। उन्होने शिक्षकों के प्रति आभार जताया। जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा ने निर्वाचित महानगर अध्यक्ष को जीत की बधाई देकर शिक्षक हित में हर संघर्ष में साथ निभाने का भरोसा दिलाया।

महानगर कार्यकारिणी के अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव के दौरान राहुल शर्मा, नसीम हैदर, आशीष शुक्ला, सुगंध गुप्ता, शहनाज अख्तर, उस्मान आरिफ, इकमान अली, शहला जमील, रेनू सिंह, सऊद आसिफ, फरहा वाजिद, विष्णु भारद्वाज, मनीला शर्मा, सीमा सिंह, प्रतिमा कुमारी, पंकज कुमार, आशीष शर्मा, सुचित्रा भारती, मो. शाकिर सहित काफी संख्या में शिक्षकों ने सहभागिता कर चुनाव में अंत तक रोमांच बनाए रखा।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: दम तोड़ गई योजना, गांवों के हाट-बाजारों में नहीं लगीं सोलर लाइटें

संबंधित समाचार