सत्य को दबाया, छिपाया और नकारा नहीं जा सकता: शरद शर्मा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने काशी विश्वनाथ के ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर कहा कि सत्य को दबाया-छिपाया और नकारा नहीं जा सकता है। सत्य तो सफेद रंग की भांति है, जिस पर काला रंग धोखे से चढ़ाने के बावजूद भी उतरने पर सफेद ही निकलेगा। अब ऐसा ही कुछ …

अयोध्या। विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने काशी विश्वनाथ के ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर कहा कि सत्य को दबाया-छिपाया और नकारा नहीं जा सकता है। सत्य तो सफेद रंग की भांति है, जिस पर काला रंग धोखे से चढ़ाने के बावजूद भी उतरने पर सफेद ही निकलेगा। अब ऐसा ही कुछ काशी विश्वनाथ में हो रहा है।

उन्होंने कहा तलवार और हत्या के बल पर हिंदुओं के धार्मिक स्थलों और संपत्तियों पर अनाधिकृत कब्जा करने वाले लुटेरे आक्रमणकारियों को यह नहीं मालूम था कि एक ना एक दिन इस देश का नागरिक जागेगा और अपने पूर्वजों की छीनी गयी संपत्ति को पुन: वापस लेने हेतु हर तरह का प्रयास करेगा।

उन्होंने कहा सात-आठ सौ वर्ष पूर्व भारत में आकर आक्रमण करना और हिंदुओं के धार्मिक स्थलों पर कब्जा कर लेने से कोई सदा सर्वदा के लिये मालिक नही बन जाता है।

पढ़ें- अयोध्या: विहिप के गौशाला की फाइल एसडीएम ने अटकाया, शरद शर्मा ने लगाया गंभीर आरोप

संबंधित समाचार