बहराइच: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मृतका के पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। जिले के बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम नौबस्ता निवासी एक विवाहिता की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर घर पहुंचे मृतका के पिता ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जिले के बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम नौबस्ता निवासी शरीफुन …

बहराइच। जिले के बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम नौबस्ता निवासी एक विवाहिता की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर घर पहुंचे मृतका के पिता ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जिले के बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम नौबस्ता निवासी शरीफुन (24) की सोमवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव घर में पड़ा मिला।

आसपास के लोगों ने मृतक महिला के मायके में सूचना दी। हरदी क्षेत्र निवासी महिला के पिता इस्माइल गांव पहुंचे। उन्होंने मौत को संदिग्ध माना। साथ ही दहेज के लिए बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि चार वर्ष पूर्व बेटी का विवाह हुआ था। पति सऊदी अरब में रहकर नौकरी करता है। उसकी गैर मौजूदगी में बेटी की हत्या कर दी गई। थानाध्यक्ष गण नाथ प्रसाद ने बताया कि सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े:-अमरोहा: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप

संबंधित समाचार