TMKOC: दया बेन और अंजली मेहता के बाद अब शो को एक और जाना माना चेहरा कहने वाला है अलविदा, जानें कौन
मुंबई। मोस्ट पॉपुलर सिटकॉम शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दिशा वकानी, नेहा मेहता, गुरुचरण सिंह के बाद अब शो को शैलेष लोढ़ा अलविदा कहने वाले हैं। View this post on Instagram A post shared by Shailesh Lodha (@iamshaileshlodha) रिपोर्ट के मुताबिक, शैलेष लोढ़ा ने अब क्विट …
मुंबई। मोस्ट पॉपुलर सिटकॉम शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दिशा वकानी, नेहा मेहता, गुरुचरण सिंह के बाद अब शो को शैलेष लोढ़ा अलविदा कहने वाले हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, शैलेष लोढ़ा ने अब क्विट करने का फैसला कर लिया है। उन्होंने इस पॉपुलर शो को अलविदा कहने का पूरा मन बना लिया है। सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है कि शैलेष लोढ़ा पिछले 1 महीने से शो की शूटिंग नहीं कर रहे हैं। उनका शो में लौटने का भी कोई इरादा नहीं है।
शैलेश को लगता है कि उनकी डेट्स का शो में अच्छे से इस्तेमाल नहीं किया जाता है। शैलेष के तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने की दूसरी वजह ये बताई जा रही कि शो की वजह से टैलेंटेड एक्टर दूसरे अवसरों को एक्सपलोर नहीं कर पा रहे। हालिया वक्त में शैलेष लोढ़ा ने कई ऑफर्स ठुकराए हैं। लेकिन अब शैलेष उन्हें मिलने वाले दूसरे प्रोजेक्ट्स को खोना नहीं चाहते हैं।
पढ़ें- बाहुबली-2 का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंची KGF-2, फिल्म की हो रही बंपर कमाई
