शाहिद कपूर की Jersey ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रखेगी कदम, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी ओटीटी प्लेटफार्म पर 20 मई को रिलीज होगी। शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुयी थी। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद जर्सी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है। View this post on Instagram A post …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी ओटीटी प्लेटफार्म पर 20 मई को रिलीज होगी। शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुयी थी। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद जर्सी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है।

जर्सी एक स्पोर्ट्स फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर ने पूर्व क्रिकेटर का किरदार निभाया है। वहीं, मृणाल ठाकुर उनकी पत्नी के रोल में हैं। नेटफ्लिक्स ने फिल्म के प्लेटफॉर्म पर आने का एलान किया, जिसके मुताबिक जर्सी 20 मई यानी इसी शुक्रवार को प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी।

गौरतलब है कि जर्सी इसी नाम से आयी तेलुगु फिल्म का आधिकारिक रीमेक है। जर्सी एक ऐसे क्रिकेटर अर्जुन की कहानी है, जो 36 साल की उम्र में अपने बेटे के लिए खेल वापसी करना चाहता है, साथ ही वो अपनी काबिलियत भी दिखाना चाहता है। अर्जुन अपने बेटे के लिए इंडियन टीम की जर्सी पहनने की खातिर वापसी करना चाहता है।

पढ़ें-Jersey Release Postponed: शाहिद स्टारर फिल्म ‘जर्सी’ की रिलीज डेट टली, जानें क्यों…

संबंधित समाचार