बाराबंकी: बीती रात एंबुलेंस में ही कराया गया सुरक्षित प्रसव, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। एंबुलेंस में बीती रात एक प्रसूता ने बच्ची को जन्म दिया,   जिसे  एंबुलेंस के एमटी व चालक ने सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बताया। सुबेहा  थाना के शरीफाबाद गांव  के निवासी   मिट्ठू  की पत्नी भानमती (30) के प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो पति ने एंबुलेंस को फोन किया,एंबुलेंस …

बाराबंकी। एंबुलेंस में बीती रात एक प्रसूता ने बच्ची को जन्म दिया,   जिसे  एंबुलेंस के एमटी व चालक ने सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बताया।

सुबेहा  थाना के शरीफाबाद गांव  के निवासी   मिट्ठू  की पत्नी भानमती (30) के प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो पति ने एंबुलेंस को फोन किया,एंबुलेंस के एमटी प्रभात कुमार पाल, चालक रामबहादुर प्रसूता के घर पहुंचकर उसे एंबुलेंस में बिठाकर सीएचसी हैदरगढ़ ला रहे थे।

सीएचसी लाते समय रास्ते में सुबेहा कस्बे के निकट प्रसूता को तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिससे चालक को एंबुलेंस रोकना पड़ा और  एमटी चालक ने मिलकर प्रसूता का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया, उसके बाद दोनों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती करा दिया जहां पर जच्चा बच्चा को डॉक्टरों ठीक बताया।

पढ़ें- फतेहपुर: दुष्कर्म की शिकार किशोरी ने सीएचसी में बच्चे को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

संबंधित समाचार