मुरादाबाद: 21 मई को मनाया जाएगा आतंकवाद विरोधी दिवस, दिलाई जाएगी शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद। 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस पर जिले में भी आयोजन होगा। कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में दिन में 11 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके पहले मुशायरा ग्राउंड में शपथ दिलाई जाएगी। अपर जिलाधिकारी नगर ने बताया कि 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शपथ दिलाई जाएगी। सभी लोग’ हम …

मुरादाबाद। 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस पर जिले में भी आयोजन होगा। कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में दिन में 11 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके पहले मुशायरा ग्राउंड में शपथ दिलाई जाएगी।

अपर जिलाधिकारी नगर ने बताया कि 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शपथ दिलाई जाएगी। सभी लोग’ हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे।

मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सद्भाव और सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं।’ की शपथ दिलाई जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से तय समय पर पहुंचने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें:- मथुरा: अब लोअर कोर्ट में चलेगा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला, जिला जज की कोर्ट ने रिवीजन पिटीशन किया स्वीकार

संबंधित समाचार