हल्द्वानी पहुंची राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने मारा स्पा सेंटर में छापा, बेकडोर से भागीं युवतियां… देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ नैनीताल रोड पर स्थित तीन स्पा सेंटरों में छापेमारी की। अचानक हुई कार्रवाई से स्पा सेंटरों में खलबली मच गई। इस दौरान कई युवतियां स्पा सेंटर के पिछले दरवाजे से भाग खड़ी हुईं। जांच के …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ नैनीताल रोड पर स्थित तीन स्पा सेंटरों में छापेमारी की। अचानक हुई कार्रवाई से स्पा सेंटरों में खलबली मच गई। इस दौरान कई युवतियां स्पा सेंटर के पिछले दरवाजे से भाग खड़ी हुईं।

प्लान बी स्पा सेंटर से बाहर निकलतीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल।

जांच के दौरान कई खामियां मिलने पर तीनों स्पा सेंटर के चालान किये गए। जांच में सामने आया कि स्पा सेंटरों के मालिक दिल्ली में बैठकर हल्द्वानी में कारोबार कर रहे है। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से लगातार चेकिंग अभियान चलाने और नियम विरुद्ध संचालकों पर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

देखें वीडियो: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने मारा स्पा सेंटर पर छापा

स्पा सेंटर के मैनेजर को फटकार लगातीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि आयोग की ओर से स्पा सेंटरों को लेकर नई गाइडलाइन तैयार की गई है। जिसमें पुरुष की मसाज पुरुष द्वारा और महिला की मसाज महिला द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच में सामने आया है कि दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में रहने वाले लोग स्पा सेंटर की आड़ में उत्तराखंड आकर यहां की महिलाओं को अनैतिक कार्य में शामिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज तो हमने छापा मारा है लेकिन भविष्य में इन पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। अनैतिक कार्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

अनियमितता मिलने पर स्पा सेंटर के कर्मचारियों से महिला आयोग की अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए सुधरने की चेतावनी दी।
स्पा सेंटर प्लान बी के पीछे बने इसी रास्ते से भाग गए ग्राहक और युवतियां।

संबंधित समाचार