बरेली: एयरपोर्ट के स्वीट्स एवं कन्फेक्शनरी स्टोर का लाइसेंस निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। सिविल एयरपोर्ट पर एक्सपायरी डेट की कोल्ड कॉफी बेचने के प्रकरण की जांच पूरी हो गई। छानबीन में स्टोर में उपलब्ध खाद्य उत्पादों में भी कई उत्पाद एक्सपायरी डेट के मिले हैं। जानबूझकर खाद्य उत्पाद को एक्सपायरी तारीख खुरचकर बेचने के मामले में एयरपोर्ट प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को स्टोर …

बरेली, अमृत विचार। सिविल एयरपोर्ट पर एक्सपायरी डेट की कोल्ड कॉफी बेचने के प्रकरण की जांच पूरी हो गई। छानबीन में स्टोर में उपलब्ध खाद्य उत्पादों में भी कई उत्पाद एक्सपायरी डेट के मिले हैं। जानबूझकर खाद्य उत्पाद को एक्सपायरी तारीख खुरचकर बेचने के मामले में एयरपोर्ट प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को स्टोर का लाइसेंस निरस्त कर दिया। अब स्टोर के मालिक को किसी भी एयरपोर्ट पर स्वीट्स एवं कन्फेक्शनरी खोलने की अनुमति नहीं मिलेगी। इस संबंध में सिविल एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से नागरिक उड्डयन विभाग लखनऊ और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण दिल्ली को रिपोर्ट भेज दी गई है।

15 मई को दिल्ली जाने के दौरान यात्री गौरव ने स्टोर से कोल्ड कॉफी खरीदी थी। कॉपी की शीशी पर एक्सपायरी डेट की जगह खुरची हुई थी। गौरव ने इसकी शिकायत एयरपोर्ट के अधिकारी शिवम से की। गौरव ने लिखित शिकायत दी। इस पर एयरपोर्ट अधिकारियों ने स्टोर पर जांच की। प्रारंभिक जांच में कई उत्पाद एक्सपायर मिलने पर तत्काल स्टोर को सील कर दिया। स्टोर मैनेजर उत्पादों के बारे में कुछ जानकारी नहीं दे सका था। यह स्टोर संजय कुमार का है जो दिल्ली के बताए जाते हैं।

अधिकारी ने स्टोर पर मिस प्रिंट और एक्सपायरी माल बेचने की रिपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को भेज दी। निर्देश पर जांच की गई। इधर, एयरपोर्ट निदेशक आरएस कनोज ने बताया कि स्टोर को सील करने के बाद माल की चेकिंग की गई। जिसमें कई खाद्य उत्पाद भी एक्सपायर मिले थे। दो दिन लगातार माल की चेकिंग हुई। इस तरह से स्टोर चलाने वाले यात्रियों के जीवन को संकट में डालते हैं। इसलिए स्टोर का लाइसेंस निरस्त कर यहां से उसे हटा दिया गया है। अब एयरपोर्ट पर एक ही स्टोर है। उसे बेहतर सामग्री बेचने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: एलएलबी की परीक्षा में तीन और नकलची पकड़े गए

 

संबंधित समाचार