बहराइच: विद्युत विभाग ने बकाया न जमा करने पर 609 लोगों के काटे कनेक्शन
बहराइच। बिजली विभाग की ओर से शुक्रवार को जिले भर में 930 कनेक्शन की जांच कर बकाया पर 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि अधिक बकाया पर 609 के कनेक्शन काटे गए। पावर कारपोरेशन द्वारा लाइन लॉस नियन्त्रित करने एवं राजस्व वसूली के उद्देश्य से जिले में अभियान चला रही है। विद्युत वितरण …
बहराइच। बिजली विभाग की ओर से शुक्रवार को जिले भर में 930 कनेक्शन की जांच कर बकाया पर 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि अधिक बकाया पर 609 के कनेक्शन काटे गए। पावर कारपोरेशन द्वारा लाइन लॉस नियन्त्रित करने एवं राजस्व वसूली के उद्देश्य से जिले में अभियान चला रही है।
विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच, द्वितीय नानपारा तथा तृतीय कैसरगंज में उप खण्ड अधिकारियों के अगुवाई में अभियान के दौरान कुल 930 कनेक्शन की जांच की गई। अधीक्षण अभियन्ता मुकेश बाबू ने बताया कि अभियान के दौरान विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच में संचालित किये गये गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान 218 जॉच कर 201 संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ 7.59 लाख रुपए की राजस्व की वूसली की गयी।
जबकि द्वितीय नानपारा अन्तर्गत 304 जॉच कर 04 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया। 205 संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 10.54 लाख राजस्व की वूसली तथा तृतीय कैसरगंज में 308 जॉच कर 13 लोगों के विरूद्ध एफआईआर, 203 संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 10.01 लाख राजस्व की वूसली की गयी।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: विद्युत विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों में हलचल, कब्जेदारों ने शुरू की मंत्रियों की परिक्रमा
