हल्द्वानी में धड़ल्ले से चल रहा अवैध निर्माण, चार किए सील
हल्द्वानी, अमृत विचार। यूं तो लंबे समय से हल्द्वानी में नियम कायदों को ताक पर रखकर अवैध निर्माण हो रहा है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ लीपापोती होती रही। लेकिन जब बीते दिनों कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने प्राधिकरण की कार्यशैली पर नजरें टेड़ी कीं तो अब अधिकारियों को अपना फर्ज याद आने लगा …
हल्द्वानी, अमृत विचार। यूं तो लंबे समय से हल्द्वानी में नियम कायदों को ताक पर रखकर अवैध निर्माण हो रहा है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ लीपापोती होती रही। लेकिन जब बीते दिनों कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने प्राधिकरण की कार्यशैली पर नजरें टेड़ी कीं तो अब अधिकारियों को अपना फर्ज याद आने लगा है। शहर में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण पर शनिवार को भी नगर विकास प्राधिकरण का डंडा चला। प्राधिकरण ने चार अवैध निर्माण को सील किए। प्राधिकरण दो दिन में नौ अवैध निर्माण को सील कर चुका है।
आयुक्त दीपक रावत की छापेमारी के बाद नगर विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण पर सख्त हो गया है। प्राधिकरण की टीम ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने किदवई नगर में शादाब अहमद, रामपुर रोड गली नंबर दो में दमयंती गोस्वामी, सरदार जय सिंह वाली गली में अमित शर्मा और हरिपुर नायक में बिशन गोस्वामी के हो रहे अवैध निर्माण को सील किया। उन्होंने बताया कि नक्शे स्वीकृत किए बिना ही अवैध निर्माण किए जा रहे थे। इन्हें सील कर दिया गया। इससे पूर्व शुक्रवार को भी प्राधिकरण की टीम ने पांच अवैध निर्माण को सील किया था।
शहर में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध निर्माण पर नोटिस दिए गए थे लेकिन फिर भी कुछ लोग बाज नहीं आ रहे थे इस पर निर्माण को सील कर दिया गया। दो दिनों में नौ निर्माण सील किए गए हैं, अभियान आगे भी जारी रहेगा। – ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट एवं संयुक्त सचिव विकास प्राधिकरण
