बरेली: बैंक ऑफ बड़ौदा और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में हड़ताल की तैयारियां शुरू
अमृत विचार, बरेली। बैंक ऑफ बड़ौदा में 30 मई और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 30 और 31 मई को दो दिनों की हड़ताल को लेकर बैंक कर्मचारियों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। रविवार को यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन की कोर कमेटी की बैठक अनुराग की अध्यक्षता में हुई , बैठक में तय …
अमृत विचार, बरेली। बैंक ऑफ बड़ौदा में 30 मई और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 30 और 31 मई को दो दिनों की हड़ताल को लेकर बैंक कर्मचारियों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। रविवार को यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन की कोर कमेटी की बैठक अनुराग की अध्यक्षता में हुई , बैठक में तय हुआ कि बैंक ऑफ बड़ौदा और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं पर जाकर साथियों को हड़ताल के लिए जागरूक किया जाएगा। 25 मई से शाखाओं पर जाना शुरू होगा। 30 को दोनों बैंकों में सभी यूनियन की हड़ताल रहेगी, जिसके लिए दोनों बैंकों के सभी कर्मचारी यूनियन एक मंच पर आ चुके है।
जॉइंट सेक्रेटरी पीपी सिंह ने बताया कि 30 मई को सुबह 10.30 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा के आंचलिक कार्यालय पर प्रदर्शन होगा। इसी दिन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के हड़ताली कर्मचारी सुबह क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन कर बैंक ऑफ बड़ौदा के हड़ताल स्थल पहुंचेंगे । 31 को सभी लोग सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय पर सुबह 10.30 बजे एकत्रित होकर हड़ताल करेंगे। यूपीबीयू के जिला मंत्री दिनेश सक्सेना ने बताया कि दोनों ही बैंकों में बैंक प्रबंधन जिद्द पर अड़ा है ऐसे में हड़ताल हमारी मजबूरी है। बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने भी हड़ताल के लिए सभी को तैयार रहने को कहा है। कोर कमेटी में चरण सिंह यादव,अरुण कुमार, आलोक गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: गोलियों की आवाज से दहला इलाका, दो पक्षों में जमकर फायरिंग, दो घायल
