Kareena Kapoor Khan दार्जिलिंग में नई फिल्म की कर रहीं शूटिंग, ठंड में उठाया फ्रेंच फ्राइज का लुत्फ, देखें VIDEO
मुंबई। करीना कपूर खान इन दिनों दार्जिलिंग में अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। एक्ट्रेस ने शूटिंग के दौरान अपने को-स्टार विजय वर्मा के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में करीना विजय और मेकअप आर्टिस्ट के साथ दार्जिलिंग की ठंड में फ्रेंच फ्राइज एंजॉय करती नजर आ रही …
मुंबई। करीना कपूर खान इन दिनों दार्जिलिंग में अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। एक्ट्रेस ने शूटिंग के दौरान अपने को-स्टार विजय वर्मा के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है।
वीडियो में करीना विजय और मेकअप आर्टिस्ट के साथ दार्जिलिंग की ठंड में फ्रेंच फ्राइज एंजॉय करती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए करीना ने लिखा कि जब कड़ाके की ठंड हो…आप जानते हैं क्या करना चाहिए…फ्रेंच फ्राइज पर चाट मसाला और लाल मिर्च डालकर खाओ।
करीना के इस वीडियो को फैंस सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं। कुछ ने तो वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, बेबो चाय मिसिंग है। एक दूसरे फैन ने लिखा, स्नैक टाइम, अब मुझे भूख लग आई।
