जानें… कैसे बनाएं घर के मसालों से मैगी मसाला, खाने में बढ़ेगा जबरदस्त स्वाद

जानें… कैसे बनाएं घर के मसालों से मैगी मसाला, खाने में बढ़ेगा जबरदस्त स्वाद

मैगी मसाला किचन की आज कल तो जैसे जरूरत ही बन गया हैं इसका उपयोग मैगी में डालने के आलाव भी अन्य सब्जी में डाल कर सब्जी का स्वाद बढाते हैं। अगर आपको भी है इस मसाले का स्वाद बेहत पसंद हैं तो हम आज आपको किचन का फेवरेट मसाला बनाना सीखायेगे जो आपके किचन …

मैगी मसाला किचन की आज कल तो जैसे जरूरत ही बन गया हैं इसका उपयोग मैगी में डालने के आलाव भी अन्य सब्जी में डाल कर सब्जी का स्वाद बढाते हैं। अगर आपको भी है इस मसाले का स्वाद बेहत पसंद हैं तो हम आज आपको किचन का फेवरेट मसाला बनाना सीखायेगे जो आपके किचन में बने खाने के स्वाद में जान बढ़ा देगा।
आज बाजार में सब्जियों का स्वाद बढ़ाने के लिए कई मैगी मसाला उपलब्ध हैं, जिनको आप अपनी पसंदीदा सब्जी में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप घर पर मौजूद मसालों से भी मैगी मसाला बना सकते हैं।

सामग्री

  • सूखा साबुत धनिया 3 बड़े चम्मच
  • जीरा 1/2 बड़े चम्मच
  • सौंफ 1/2 बड़े चम्मच
  • लाल मिर्च (साबुत) 4
  • दालचीनी 1 छोटा टुकड़ा
  • मेथीदाना 1/4 छोटा चम्मच
  • जायफल 1 छोटा
  • छोटी इलायची 4
  • कालीमिर्च 25-30
  • लौंग 4
  • हल्दी पाउडर 1/2 छोटा चम्मच
  • चीनी 1/2 छोटा चम्मच
  • अमचूर पाउडर 1 बड़ा चम्मच
  • कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर 1 बड़ा चम्मच
  • नमक 1/2 छोटा चम्मच
  • कॉर्नफ्लोर 1छोटा चम्मच
  • अदरक-लहसुन का पाउडर 1/2 बड़ा चम्मच
  • प्याज का पाउडर 1 बड़ा चम्मच

विधि

सूखे साबुत धनिया में जीरा, सौंफ, साबुत लाल मिर्च, दालचीनी, मेथीदाना, जायफल, इलायची, काली मिर्च और लौंग मिलाएं। खड़े मसालों को गर्म पैन पर डालने के बाद फ्लेम को मीडियम कर दें। इन्हें 5-10 मिनट भूनने के बाद गैस से उतारकर ठंडा कर लें। फिर इन मसालों को मिक्सर जार में डालें।

साथ में हल्दी पाउडर, चीनी, अमचूर पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च, नमक, कॉर्नफ्लोर पाउडर, अदरक-लहसुन का पाउडर और प्याज का पाउडर भी डालें। सभी मसालों को अच्छी तरह से ब्लेंड करके उनका बारीक पाउडर बना लें और छलनी से छान लें। मैगी मसाला तैयार है. इसे आप एयरटाइट डिब्बे में स्टोर कर लें।

पढ़ें-Cooking Tips: घर पर बनाएं Almond Cookies , जानें हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स रेसिपी