कानपुर: बूंदाबांदी से मौसम हुआ खुशनुमा, ठंडी हवाओं ने गर्मी से दिलाया छुटकारा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। बुधवार सुबह आउटर क्षेत्र में बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया। ठंडी हवाओं ने भी लोगों को काफी राहत दे रही है। मौसम विभाग ने 28 मई तक लू न चलने की अच्छी संभावना जताई है। इसका सीधा मतलब ये है कि पारा 40 डिग्री से कम ही रहेगा। बुधवार को सुबह हुई बूंदाबांदी …

कानपुर। बुधवार सुबह आउटर क्षेत्र में बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया। ठंडी हवाओं ने भी लोगों को काफी राहत दे रही है। मौसम विभाग ने 28 मई तक लू न चलने की अच्छी संभावना जताई है। इसका सीधा मतलब ये है कि पारा 40 डिग्री से कम ही रहेगा।

बुधवार को सुबह हुई बूंदाबांदी की वजह से मिनिमम टेंप्रेचर में 3.9 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। इसके बाद तापमान 22 डिग्री हो गया है। बता दें कि सोमवार से पहले तक मिनिमम टेंप्रेचर 30 डिग्री तक पहुंच गया था। बुधवार को पनकी, सरायमीता, गंगागंज, भौंती समेत अन्य जगहों पर बूंदाबांदी हुई।

बुधवार को सुबह से ही बादलों की आवाजाही लगी हुई है। बादलों की वजह से लोगों को तपती धूप से थोड़ी राहत मिल गई है। वहीं अधिकतम तापमान भी 33 डिग्री के आसपास बना हुआ है। आगे 48 घंटों तक ऐसी ही राहत की संभावना बनी हुई है।

पढ़ें- आगरा: आज ताजनगरी में तापमान पहुंच सकता है 40 डिग्री के पार, जानें मौसम का मिजाज

संबंधित समाचार